फर्जी त्रिकालदर्शी, बनकर सीधे-साधे लोगों की आंख में धूल झोंक रहा था दुष्कर्मी पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

हरिद्वार पुलिस ने बच्ची से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को नाटकीय अंदाज में गिरफ्तार किया। आरोपी दीपक सैनी (40), निवासी सुभाष नगर, ज्वालापुर, गिरफ्तारी से बचने के लिए भगवान शिव का वेश धारण कर चण्डीघाट क्षेत्र में घूम रहा था। पुलिस को देख उसके व्यवहार में बदलाव आया, जिसके बाद संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर दबोच लिया।
पुलिस पूछताछ में दीपक ने खुद को त्रिकालदर्शी शिवभक्त बताते हुए कबूल किया कि वह महिलाओं और बच्चियों को ‘आशीर्वाद’ व ‘प्रसाद’ देकर उनकी मनोकामना पूरी होने का लालच देता था। पोक्सो एक्ट में वांछित इस आरोपी पर नाबालिग को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म करने के गंभीर आरोप हैं। पुलिस अब अन्य संभावित पीड़िताओं की भी तलाश कर रही है।
दीपक का आपराधिक इतिहास भी लंबा है। उस पर अपनी पत्नी से मारपीट, दहेज उत्पीड़न, धार्मिक स्वतंत्रता को आघात, बलवा, मारपीट और शांतिभंग जैसे मामलों में ज्वालापुर व सहारनपुर पुलिस थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तारी में कोतवाली ज्वालापुर, श्यामपुर थाना और सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त टीम का अहम योगदान रहा। टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, प्रभारी SOG नरेंद्र बिष्ट, थानाध्यक्ष नितेश शर्मा समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।