कार से बाहर निकलकर हुड़दंग करने वाले राजस्थान के युवकों को टिहरी पुलिस ने सिखाया सबक। ऑपरेशन लगाम के तहत की जा रही है जनपद में कार्यवाही
शनिवार को सुबह को एक कार से कुछ युवक खिड़की से बाहर निकलकर कार चलाते हुए हुड़दंग करते हुए मुनि की रेती क्षेत्र में बद्रीनाथ मार्ग की तरफ जा रहे थे जिनको मुनिकीरेती पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुए नीरूगड्डू से वापस आते हुए पकड़ लिया, । अचानक बेतरतीब होकर कार चला रहे यूको से लोगों में दहशत फैल गई , जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गुड़दंगियों द्वारा प्रयोग की गई कार को एम वी एक्ट में सीज किया गया।
एवं युवकों के पुलिस एक्ट में चालान काटे गए सभी युवक राजस्थान के रहने वाले हैं।
पौड़ी गढ़वाल न्यूज़