समाचार सारांश टीम नेटवर्क उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं कुमाऊं से लेकर गढ़वाल में रविवार को कई सड़क हादसे हुए जिसमें सबसे बड़ा सड़क हादसा पौड़ी गढ़वाल जनपद में हुआ है जहां पर पांच लोगों की मौत बस के खाई में गिरने से हुई है घटना के बाद प्रशासनिक अमला ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया तथा पांचो मृतकों के शव को शव विच्छेदन गृह भेज दिया है।
अपडेट देखें घायलो और मृतकों की सूची
रविवार को लगभग 16.00 बजे थाना पौड़ी पर सूचना प्राप्त हुई की सत्याखाल मार्ग में एक वाहन संख्या UK12PB-0177 (बस) दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 80 मीटर खाई में गिर गयी है। इस सूचना पर तत्काल थाना पौड़ी से कोतवाली प्रभारी मय पुलिस टीम व एसडीआरएफ द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू प्रारम्भ किया गया। बस में कुल 22 लोग सवार थे जिनमें से अभी तक 05 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। जिसमें अभी तक 17 लोग घायल बताए जा रहे हैं,जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया ,दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
मृतको की पहचान
- सुनीता पत्नी श्री नरेंद्र निवासी ग्राम डोभा,उम्र 25 वर्ष
- प्रमिला पत्नी श्री प्रकाश निवासी केसुंदर
- प्रियांशु पुत्र श्री प्रकाश निवासी केसुंदर,उम्र 17 वर्ष
- नागेंद्र निवासी केसुंदर
- सुलोचना पत्नी श्री नागेंद्र निवासी केसुंदर के रूप में हुई है विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है।