समाचार सारांश टीम नेटवर्क-: सड़क पर घूम रही नाबालिग बालिका को पौड़ी पुलिस ने रेस्क्यू कर किया परिजनों को सुपुर्द|
श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल
बीते रोज गुरुवार को श्रीनगर बस अड्डे पर एक नाबालिग बालिका संदिग्ध रूप से घूम रही थी जो काफी परेशान लग रही थी। जिस पर वहां उपस्थित चालक कुशलानन्द द्वारा महिला थाना श्रीनगर को इस सम्बन्ध में सूचना दी गयी। पुलिस टीम द्वारा नाबालिग बालिका को महिला थाना लाया गया जहां पूछताछ करने पर बालिका द्वारा अपना नाम पूजा (काल्पनिक नाम) उम्र-15 वर्ष,निवासी रुद्रप्रयाग बताया गया। नाबालिग बालिका का घर में आपसी कहासुनी होने से नाराज होकर गाडी में बैठकर श्रीनगर तक पहुंच गयी थी जहां से वह भटक गयी और परेशान हो रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों व एएचटीयू प्रभारी को नाबालिग बच्चों,गुमशुदाओं की सूचना मिलने पर उनको त्वरित रेस्क्यू कर उनके परिजनों से मिलाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में पुलिस टीम श्रीनगर द्वारा उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त नाबालिग बालिका के परिजनों से मोबाइल फोन के माध्यम से सम्पर्क कर नाबालिग के श्रीनगर में सकुशल होने की सूचना दी गयी और तत्काल महिला थाना श्रीनगर आने के लिए कहा गया। जिसके पश्चात नाबालिग की माता व भाई श्रीनगर पहुंचे जहां पर नाबालिग को समझाकर सकुशल उसके परिजनो (माता व भाई) के सुपुर्द किया गया।
पुलिस टीम
- महिला उपनिरीक्षक श्रीमती संध्या नेगी
- महिला आरक्षी 496 ना0पु0 बबीता
- महिला आरक्षी 484 ना0पु0 प्राची
