नैनीताल जनपद से तीन मुंबई के लिए एक्सप्रेस ट्रेन चलने से लोगों ने बड़ी राहत ली है, रामनगर से बांद्रा टर्मिनस कथा काठगोदाम से मुंबई सेंट्रल के बाद लालकुआं से बांद्रा तक एक नियमित साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन मिलने से पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने रेल मंत्रालय का आभार जताया है।
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये 22544/22543 लालकुआँ-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का नियमित संचालन लालकुआँ से 21 अक्टूबर, 2024 से प्रत्येक सोमवार को तथा बान्द्रा टर्मिनस से 22 अक्टूबर, 2024 से प्रत्येक मंगलवार को निम्नवत किया जायेगा।
22544 लालकुआँ-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 21 अक्टूबर, 2024 से प्रत्येक सोमवार को लालकुआँ से 07.45 बजे प्रस्थान कर रुद्रपुर सिटी से 08.30 बजे, रामपुर से 09.22 बजे, मुरादाबाद से 10.02 बजे, अमरोहा से 10.33 बजे, हापुड़ से 11.36 बजे, गाजियाबाद से 12.42 बजे, हजरत निजामुद्दीन से 13.50 बजे, मथुरा जं. से 16.00 बजे, भरतपुर से 16.25 बजे, सवाई माधोपुर से 18.15 बजे, कोटा से 19.40 बजे, रतलाम से 23.35 बजे, दूसरे दिन वडोदरा से 03.08 बजे, सूरत से 04.55 बजे, वापी से 06.01 बजे तथा बोरीवली से 07.32 बजे छूटकर बान्द्रा टर्मिनस 08.30 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में, 22543 बान्द्रा टर्मिनस-लालकुआँ एक्सप्रेस 22 अक्टूबर, 2024 से प्रत्येक मंगलवार को बान्द्रा टर्मिनस से 11.00 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 11.26 बजे, वापी से 13.02 बजे, सूरत से 14.24 बजे, वडोदरा से 16.11 बजे, रतलाम से 21.15 बजे, दूसरे दिन कोटा से 00.35 बजे, सवाई माधोपुर से 01.45 बजे, भरतपुर से 04.10 बजे, मथुरा जं. से 05.05 बजे, हजरत निजामुद्दीन से 07.45 बजे, गाजियाबाद से 08.32 बजे, हापुड़ से 09.13 बजे, अमरोहा से 10.11 बजे, मुरादाबाद से 11.11 बजे, रामपुर से 11.45 बजे तथा रुद्रपुर सिटी से 12.28 बजे छूटकर लालकुआँ 13.15 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. का 01, जनरेटर सह लगेज यान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा शयनयान श्रेणी के 06 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।