महिलाओं की सुरक्षा पौड़ी पुलिस की प्राथमिकताओं में से एक।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पौड़ी पुलिस की त्वरित कार्यवाही –लापता किशोरी को कई किमी दूर लखनऊ से किया सकुशल बरामद।
13. अक्टूबर को स्थानीय निवासी- कोटद्वार, द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर सूचना दी गई कि उनकी नाबालिग पुत्री आयु 16 वर्ष (काल्पनिक नाम- रुखसत) नाराज होकर घर से कहीं चली गई है और अभी तक घर वापस नहीं लौटी। सूचना पर तत्काल कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0स-54/2025, धारा 137(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
उक्त नाबालिक बालिका की गुमशुदगी की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्रीमती निहारिका सेमवाल के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार श्री रमेश तनवर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों, सघन सुरागरसी-पतारसी, सीसीटीवी फुटेज जांच एवं तकनीकी सर्विलांस के माध्यम से किशोरी की संभावित लोकेशन का पता लगाने का प्रयास किया गया। लगातार की जा रही जांच और सूचना संकलन के दौरान पुलिस टीम को यह जानकारी प्राप्त हुई कि नाबालिग किशोरी को जामनगर, चारबाग लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में देखा गया है। इस सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम ने बिना समय गँवाए त्वरित कार्रवाई करते हुए लखनऊ रवाना होकर स्थानीय पुलिस की सहायता से नाबालिग किशोरी को सकुशल बरामद किया गया। बरामदगी के उपरांत किशोरी को कोटद्वार लाया गया तथा नाबालिग किशोरी ने बताया कि “वह अपनी मां की डांट से नाराज होकर गुस्से में बिना बताए घर से निकल गई थी और नजीबाबाद रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठकर लखनऊ पहुंच गई थी। पुलिस टीम द्वारा मानवता और संवेदनशीलता के साथ किशोरी को समझाया-बुझाया एवं किशोरी को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) पौड़ी के समक्ष प्रस्तुत कर काउंसलिंग कराई जा रही है तथा परिवार को भी उचित परामर्श प्रदान किया गया।
पुलिस टीम
- उपनिरीक्षक श्री राजा राम डोभाल
- मुख्य आरक्षी उत्तम सिंह चौहान
- महिला PRD पूजा गुसाईं

