बड़ी खबर (उत्तराखंड) दिल्ली के पर्यटकों के लिए देवदूत बनी उत्तराखंड पुलिस, गहरी खाई में गिरी कार से दो को निकाल कर पहुंचाया अस्पताल ।।


सड़क दुर्घटना में खाई में गिरे व्यक्तियों के लिए देवदूत बनी पौड़ी पुलिस।

शनिवार को समय प्रातः 09:26 बजे थाना लक्ष्मणझूला पर कंट्रोल रूम द्वारा सूचना दी कि एक वाहन हिलटॉप रोड भूतनाथ मंदिर के पास से अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया है। इस सूचना पर तत्काल लक्ष्मणझूला से उपनिरीक्षक श्री हेमकांत सेमवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम, फायर एवं आपदा टीम राहत एवं बचाव कार्य हेतु राहत उपकरण सहित घटनास्थल के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर जाकर जानकारी प्राप्त हुई कि वाहन (ब्रेजा कार) संख्या- DL-2CBC 5442 जो पशुलोक बैराज से नीलकंठ की तरफ जा रही थी वाहन की गति अधिक होने के कारण तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई है जिसमें में 02 व्यक्ति सवार थे। घायल व्यक्तियों को पुलिस व फायर टीम द्वारा कड़ी मशक्कत से रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकालकर 108 एम्बूलेन्स के माध्यम से उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।

नाम पता घायल व्यक्ति

  1. सुशांत सैनी (उम्र 32 वर्ष) पुत्र श्री नंदकिशोर ,निवासी-10462 गली नंबर 3 बगीची अलाउद्दीन पहाड़गंज, दिल्ली
  2. पारस सैनी (उम्र 32 वर्ष) पुत्र श्री सोहनलाल सैनी, निवासी- 4319 आर्य पुरा सब्जी मंडी रोशनारा रोड, दिल्ली। पुलिस टीम
  3. उप निरीक्षक हेमकांत सेमवाल
  4. अपर उप निरीक्षक विनोद चमोली
  5. हेड कांस्टेबल 176 राजवीर
  6. हेड कांस्टेबल 53 प्रेमचंद्र
  7. हेड कांस्टेबल 157 दिनेश गौड़
  8. कांस्टेबल 407 मनोज पंडवाला
  9. होमगार्ड 1676 विनोद
  10. फायर टीम लक्ष्मणझूला
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *