बड़ी खबर (उत्तराखंड) चोरी के दोपहिया वाहनों के साथ दो गिरफ्तार ।।


(समाचार सारांश टीम नेटवर्क)
वाहन चोरी की अलग अलग घटनाओ का दून पुलिस ने किया खुलासा
घटनाओं को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तों को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने किया गिरफ्तार
अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 01 मोटर साइकिल तथा 01 स्कूटी हुई बरामद. थाना नेहरू कालोनी में 09 अक्टूबर वादी असीम जोशी निवासी डी – 112/4 नेहरू कॉलोनी धर्मपुर देहरादून ने थाना नेहरू कॉलोनी पर आकर एक प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी मोटर साइकिल संख्या: यू0के0-07-एवी-5223 को अज्ञात चोर द्वारा उनके घर के बाहर से चोरी कर लिया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थाना नेहरू कालोनी पर गठित टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घर के आस पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से संदिग्ध के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी। साथ ही सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर चैंकिग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मंसूर खान पुत्र मेहरबान निवासी रसूलपुर थाना नकुड़ जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 30 वर्ष को मय चोरी की मोटर साइकिल न0: यू0के0-07-एवी-5223 के साथ हरिद्वार बायपास फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया गया।
एक अन्य घटना पर कोतवाली डालनवाला में 22-अक्टूबर को वादी आदित्य रावत पुत्र श्री सुनील कुमार मूल निवासी: लालपानी, कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी- ओल्ड डालनवाला ने थाना डालनवाला पर एक प्रार्थना-पत्र दिया कि दिनांक 21/22-10-2024 की रात्रि में उनके घर के बाहर से उनकी स्कूटी सं0: यू0के0-12-डी-2562 रंग काला को चोरी कर लिया गया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डालनवाला पर तत्काल मु0अ0सं0: 233/2024 पंजीकृत किया गया।

22 अक्टूबर को कॉन्वेंट तिराहा के पास से अभियुक्त मोनू कुमार पुत्र रसूल सिंह निवासी- तरला आमवाला, अम्बेडकर कालोनी, शांति विहार, रायपुर रोड, थाना रायपुर देहरादून उम्र 25 वर्ष को चोरी की गयी स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया।

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *