बड़ी खबर (उत्तराखंड) चुनाव में खपाने के लिए बना रहे थे नकली शराब की फैक्ट्री पकड़ी।।


अवैध मदिरा के खिलाफ सघन अभियान जारी, लक्सर में बड़ी कार्यवाही।
हरिद्वार न्यूज़

आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर अवैध मदिरा पर रोकथाम के लिए आबकारी आयुक्त महोदय द्वारा जारी किए गए सख्त निर्देशों के क्रम में आबकारी विभाग द्वारा जनपद में निरंतर सघन प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है।

गुरुवार को जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार श्री कैलाश चंद्र बिंजोला के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक जनपदीय प्रवर्तन श्री शैलेन्द्र उनियाल व अपराध निरोधक क्षेत्र लक्सर के आबकारी निरीक्षक श्री मनोहर पतियाल ने ग्राम लक्सर में मोनू पुत्र स्वर्गीय प्रेम सिंह के घर पर दबिश देकर अवैध देशी मदिरा व संबंधित सामग्री बरामद की। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि घर में अवैध रूप से देशी शराब तैयार एवं संग्रहित की जा रही है। मौके पर भारी मात्रा में अवैध देशी शराब के भरे हुए पव्वे, खाली काँच, ढक्कन, सिरिंज व सुपर बॉन्ड (फेविक्विक) आदि जब्त किए गए।

आबकारी विभाग की टीम ने बरामद शराब व सामग्री को जब्त करते हुए मोनू पुत्र स्वर्गीय प्रेम सिंह के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि, “आगामी निकाय चुनावों को मद्देनजर रखते हुए अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। आबकारी विभाग सभी संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर निरंतर कार्रवाई कर रहा है।”

आबकारी आयुक्त द्वारा स्पष्ट किया गया है कि जनपद हरिद्वार समेत पूरे प्रदेश में अवैध शराब व उससे संबंधित गतिविधियों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा आम जनमानस से अपील की गई है कि वे अवैध शराब प्रदेश के बाहर से तस्करी कर लाई जा रही किसी भी संदिग्ध गतिविधि की पुष्ट सूचना तत्काल निकटतम आबकारी कार्यालय या आबकारी विभाग द्वारा जारी केन्द्रीय कंट्रोल रूम नंबर टोलफ्री नंबर 18001804253 / 75790-98405 / 0135-2656229 व 99978-68925, श्री राजीव चौहान, सहायक आबकारी आयुक्त, मुख्यालय 98370-59675 पर फोन / व्हाट्सएप के माध्यम से दें सकते है। सूचना देने वाले से संबंधित जानकारी पूर्णतः गुप्त रखी जाएंगी व सूचना की पुष्टि उपरांत सम्बन्धित को यथोचित पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *