बड़ी खबर (उत्तराखंड) चरस के साथ युवक गिरफ्तार।।


समाचार सारांश टीम नेटवर्क

अवैध नशा तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही।

एक अवैध नशा तस्कर को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे।

अभियुक्त के कब्जे से 543 ग्राम अवैध चरस बरामद।

थाना सेलाकुई

मा0 मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध नशा तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार सत्यापन/चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को थाना सेलाकुई क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त फैजान 543 ग्रा0 अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पूछताछ में अभियुक्त फैजान द्वारा बताया गया कि वह रामपुर शंकरपुर थाना सहसपुर का रहने वाला है तथा मजदूरी का काम करता है। अभियुक्त स्वंय नशे का आदी है तथा स्वंय भी चरस का सेवन करता है, अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये उसके द्वारा यह चरस अपने साथ नशा करने वाले कुछ अन्य नशेडियों से सस्ते दामों में खरीदी गयी थी, जिनके विषय में वो ज्यादा कुछ नहीं जानता। उक्त चरस को अभियुक्त आस-पास की फैक्ट्रियों में कार्यरत मजदूरों को महंगे दाम में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था। किन्तु इससे पूर्व ही दून पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 

नाम पता अभियुक्त:
1- फैजान पुत्र नूर हसन निवासी बड़ा गौहर शंकरपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष

बरामदगी: 543 ग्राम अवैध चरस

पुलिस टीम:-
1- उप निरीक्षक अनित कुमार
2- कां0 सुधीर
3- कां0 उपेंद्र भंडारी

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *