किसानों को मिलेगा सोलर पम्प पर 80% सब्सिडी
नैनीताल। प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) योजना के तहत उत्तराखण्ड सरकार किसानों को डीजल पम्प की जगह सोलर पम्प लगाने पर 80 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है। योजना से किसानों को सिंचाई में सुविधा मिलेगी, डीजल के खर्च में लगभग 50 हजार रुपये सालाना बचत होगी तथा अतिरिक्त बिजली उत्पादन से आय में भी बढ़ोतरी होगी।
5 एचपी, 7.5 एचपी और 10 एचपी क्षमता के सोलर पम्प निर्धारित दरों पर उपलब्ध होंगे। इच्छुक किसान लघु सिंचाई खण्ड नैनीताल से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं।
