बड़ी खबर (उत्तराखंड) कर चोरी. गैर कानूनी तरीके से टैक्स चोरी पर होगी अब बड़ी कार्रवाई।।


(समाचार सारांश टीम नेटवर्क) कर अपवंचन (कर चोरी) करने वाले या गैर-कानूनी रूप से कर न देने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।

सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित दिए गए लक्ष्यों को समय से पूर्ण करें: जिलाधिकारी (चंपावत )

सभी अधिकारी अपने-अपने से संबंधित बकायेदारों से वसूली समय से शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश शनिवार देर सायं जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने जिला सभागार में करापवंचन की बैठक लेते हुए कही। करापवंचन की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने वन विभाग, संभागीय परिवहन विभाग, आबकारी विभाग, भू तत्व एवं खनिज कर्म विभाग, नगर निकाय, जल संस्थान व यूपीसीएल आदि विभागों की समीक्षा की।
उन्होंने वन विभाग को वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष प्रवर्तन की कार्यवाही कर शत प्रतिशत वसूली करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन प्रभाग अंतर्गत अवैध लीसा, लकड़ी व अवैध अभिवहन आदि से संबंधित प्रकरणों में वसूली करने व इसके अतिरिक्त लीसा से उत्पादित होने वाली आय से राजस्व को बढ़ाने को कहा। बैठक में एसडीओ फॉरेस्ट प्रशंसा टम्टा ने बताया कि वार्षिक लक्ष्य 707.94 लाख के सापेक्ष वर्तमान तक 112.66 लाख की कर वसूली की गई है। संभागीय परिवहन विभाग की समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि विभाग द्वारा 2001.50 लाख वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष 702.07 लाख की वसूली की गई है। उन्होंने एआरटीओ को निर्देश दिए कि प्रवर्तन मामलों में तेजी लाएं।
जिला आबकारी अधिकारी ने अवगत कराया की आबकारी विभाग द्वारा जनपद में समय-समय पर प्रवर्तन की कार्यवाही कर चालान किया जाता हैं। उन्होंने आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि अवैध शराब के विरूद्ध लगातार अभियान चला चालान की कार्यवाही करें।
जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियो को व्यक्तिगत रूची लेकर तथा अन्य विभागों के कर्मचारियों से समन्यव स्थापित कर हाउस टैक्स की वसूली शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने जल संस्थान व यूपीसीएल को शत प्रतिशत वसूली करने तथा प्रर्वतन की कार्यवाही कर आय बढ़ाने के निर्देश दिये। जिला पंचायत को दुकानदारों को दिये गये लाईसेन्स में वसूली को बढ़ाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने बैठक में समस्त संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित दिए गए लक्ष्यों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि कर अपवंचन के मामलों, बैंक देयकों के मामलों में आरसी जारी कराकर वसूली सुनिश्चित कराएं। कर अपवंचन या कर चोरी करने वाले या गैर-कानूनी रूप से कर न देने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकरी हेमंत कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर सौरव असवाल, लोहाघाट रिंकु बिष्ट, टनकपुर आकाश जोशी तथा पाटी नितेश डांगर, वरिष्ठ कोषाधिकारी सीमा बंगवाल, जिला विकास अधिकारी दिनेश सिंह दिगारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चंपावत अशोक कुमार वर्मा, अधिशासी अधिकारी लोहाघाट, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बनबसा, ईई जल संस्थान बिलाल युनुस सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहें।

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *