बड़ी खबर (उत्तराखंड) एक किलो से अधिक चरस के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार ।।


  • एक किलो 07 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 नशा तस्कर को लंबगांव पुलिस ने किया गिरफ्तारस्कूटी जब्त

कांवड़ियों को बेचने की फिराक में था अभियुक्त.

समाचार सारांश टीम नेटवर्क -: टिहरी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

लंबगांव पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चौंधार तिराह पर चैकिंग के दौरान एक किलो 07 ग्राम अवैध चरस के साथ कुल 01 नशा तस्कर को समय लगभग1400 बजे मय स्कूटी के गिरफ्तार किया गया।
ड्रग डिटेक्शन किट से भी बरामदा माल को चेक किया गया और चरस की पुष्टि हुई

अभियुक्त के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा अपराध संख्या 24/25 धारा 8/20 अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:
01: प्रदीप सिंह पंवार पुत्र तेज सिंह निवासी वार्ड 04, पीपल मंडी, थाना धरासू उत्तरकाशी उम्र 38 वर्ष ।

पुलिस टीम
1- sho धर्मेंद रौतेला

2 – si राजेंद्र कुमार
3- adsi बाबू खान , कपिल यादव

4- Hc शेखर
5- CT विजय, करण , मुनीश्वर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *