बड़ी खबर (उत्तराखंड) अब इस जनपद में आए DM एक्शन मोड पर, बहानेबाजी और हिलाहवाली कतई बर्दाश्त नहीं।।


अधिकारी धरातल पर काम करें,बहानेबाजी और हीलाहवाली कतई भी बर्दाश्त नही की जाएगी। डीएम

बागेश्वर (समाचार सारांश न्यूज़ नेटवर्क)

 जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में जल संस्थान,जल निगम और सिंचाई विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की। जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पेयजल संयोजन,जिओ टैगिंग और सेटिफिकेशन में अपेक्षित प्रगति नही होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तीनों कार्यदायी संस्थाओं को एक सप्ताह के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश  दिए। तथा अगली समीक्षा बैठक तक अपेक्षित प्रगति नही होने पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने की चेतावनी दी है। जिलाधिकारी ने कहा की अधिकारी धरातल पर काम करें। बहानेबाजी और हीलाहवाली कतई भी बर्दाश्त नही की जाएगी। जल जीवन मिशन योजना के तहत पांच करोड़ से अधिक की पांच योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने दिसम्बर माह तक योजनाओं को पूर्ण करने के सख्त निर्देश कार्यदायी संस्थाओं को दिए। जिलाधिकारी ने नगरीय क्षेत्र मंडल सेरा में निर्माणधीन पम्पिंग पेयजल का काम युद्ध स्तर पर पूरा करने के सख्त निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में समयबद्धता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। जिले में विकासात्मक निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की कमी की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाने की सख्त हिदायत दी है।

   उसके उपरांत जिलाधिकारी ने सारा के अंर्तगत जनपद स्तर पर चिन्हित जल स्रोतों के उपचार एवं लक्ष्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने जिले एवं ब्लाक स्तर व राजस्व गांव में चिन्हित सहायक नदियों के पुनरोद्धार के लिए किए जा रहें कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों जरूरी दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने चेकडैम,चाल खाल,खन्तियों एवं वृक्षारोपण जैसे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। 

बैठक में डीएफओ ध्रुव सिंह मर्तोलिया,सीडीओ आरसी तिवारी,ईई जल संस्थान सीएस देवड़ी,जल निगम वीके रवि, सिंचाई केके जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *