खटीमा। भालू के हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। शुक्रवार देर रात गोसीकुआं निवासी संजीत सिंह राना (45) कमरे से बाहर निकल कर आंगन में लगे हैंडपम्प से पानी पीकर वापस कमरे में जा रहा था। इसी दौरान घात लगकर बैठे एक विशालकाय वयस्क भालू ने युवक के पीछे से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से युवक गंभीर रूप से घायल होकर चीखने चिल्लाने लगा। युवक के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर युवक के परिजन बाहर निकल आये और शोर मचाने लगे। लोगों का शोर सुनकर भालू युवक को छोड़कर खेतों की ओर भाग निकला। इसी बीच गांव के अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गये और गंभीर रूप से घायल युवक को उठाकर उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां घायल युवक का उपचार शुरू हुआ।
बड़ी खबर (उत्तराखंड)भालू के हमले से युवक घायल.अस्पताल में इलाज।।
