श्रीनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही– अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा किया जब्त।
11 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद:अभियुक्त को गिरफ्तार कर वाहन को किया सीज।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा अवैध रूप से नशीले पदार्थों के क्रय-विक्रय की रोकथाम हेतु सभी थाना प्रभारियों को कड़े दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी श्रीनगर श्री अनुज कुमार के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर श्री जयपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 01.10.2025 को कलियासौड़ क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया गया।
चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK 11 TA 3129 (बोलेरो, सफेद रंग) को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें से कुल 11 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इसमें –
06 पेटी McDowells अंग्रेजी शराब (कुल 284 क्वार्टर)
05 पेटी Solmate अंग्रेजी शराब (188 क्वार्टर एवं 11 बोतलें) शामिल थीं।
वाहन चालक की पहचान विजय सिंह (उम्र 25 वर्ष), निवासी ग्राम खैनोली, थराली, जनपद चमोली के रूप में हुई। अभियुक्त को मौके पर गिरफ्तार कर अवैध शराब का परिवहन करने में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली श्रीनगर में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग
1-मु0अ0सं0 -65/2025, धारा 60/72 आबकारी अधिनियम
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
विजय सिंह निवासी- खैनोली थराली, जनपद- चमोली
पुलिस टीम
1.उ0नि0 श्री विजय शैलानी
2.उ0नि0 श्री रमेश सिंह जयाड़ा
3.अ0उ0नि0 श्री संजय पुण्डीर
4.हेड कानि0 159 नापु महेन्द्र सिंह
5.हेड कानि0 158 नापु दिनेश चन्द्
