फर्जी फौजी बनकर जमीन हड़पने वाला अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में
देहरादून। रानीपोखरी थाना पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर लापता फौजी की जमीन पर फर्जीवाड़ा कर कब्जा करने की कोशिश की थी। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामला क्या है?
थाना रानीपोखरी क्षेत्र के राजेंद्र सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका चचेरा भाई हुकूम सिंह वर्ष 1971-72 के युद्ध के बाद लापता हो गया था। उसके नाम पर करीब 20.5 बीघा जमीन दर्ज थी। परिवार इस जमीन की देखरेख करता आ रहा था। जब 17 दिसंबर 2024 को जमीन की फर्द तहसील ऋषिकेश से निकाली गई तो पता चला कि वर्ष 2007 में यह जमीन किसी भूपेंद्र सिंह नामक व्यक्ति के नाम दर्ज हो गई है।
जांच में सामने आया कि भूपेंद्र सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर लापता फौजी हुकूम सिंह के नाम पर जाली दस्तावेज तैयार करवाए थे। इसके लिए बलवंत सिंह नामक व्यक्ति को फर्जी हुकूम सिंह बनाकर जमीन का विक्रय पत्र तैयार कराया गया।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और साक्ष्य जुटाने के बाद **बलवंत सिंह (फर्जी फौजी), निवासी ग्राम धौल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।।
