आर्मी के जवान ने एटीएम से ठगी करने वाले एक आरोपी को दबोचा
शिकोहाबाद। मैनपुरी रोड़ स्थित पंजाब बैंक के एटीएम से धन निकासी को आए एक आर्मी के जवान को एटीएम से फ्रॉड करने वालों ने ठगने का प्रयास किया लेकिन आर्मी के जवान की सजगता से एक बदमाश को दबोच लिया जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा। भीड़ ने आरोपी को मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी की तलाशी में पीड़ित के द्वारा निकाले गए हजारों रुपए की नगदी बरामद हुई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को जेल भेज दिया।
आर्मी के जवान राजीव कुमार निवासी मोहल्ला वंशीनगर रविवार को मैनपुरी चौराहा के पास स्थित पंजाब बैंक के एटीएम से धन निकासी को आए थे। जब आर्मी के जवान ने धन को निकालने के लिए एटीएम कार्ड डाला। मशीन चालू होने के बाद रुपए मशीन से बाहर नहीं आए तो
उन्होंने एक बार फिर प्रयास किया लेकिन दूसरे प्रयास में भी सफलता नही मिली तो उन्हें शक हो गया। शक होने के बाद वह बाहर आ गए। उन्होंने ठगी करने वाले का इंतजार करने लगे। इसी दौरान एक युवक अंदर आकर एटीएम में हाथ डालकर प्लेट निकाली और रुपए जेब में रखकर जाने लगा इसी दौरान फौजी ने आरोपी को दबोच लिया। उसने शोर मचाया तो भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने आरोपी की जमकर पिटाई कर पुलिस को सौप दिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी सूरज प्रकाश ने बताया कि वह अखिलेश निवासी सैलई की पुलिया थाना रामगढ किराये के मकान के साथ मिलकर ऐसी घटना को अंजाम देता है। उसने अपने साथी के साथ मिलकर रविवार को मैनपुरी चौराहा पर पंजाब बैंक के एटीएम में काले रंग की प्लास्टिक की प्लेट लगा दी। एटीएम में प्लेट लगने के बाद एटीएम से रुपए एटीएम से बाहर आना बंद कर देते हैं। जबकि कार्ड धारक के रुपए खाते से कट जाते हैं। जब एटीएम कार्ड धारक रुपए की निकासी न होने पर कुछ खराबी समझकर चला जाता है तब आरोपी काली प्लेट निकालकर निकासी हुई धनराशि को लेकर फरार हो जाते हैं। वह तो गनीमत रही कि फौजी की सजगता से वह ठगी होने का शिकार होने से बच गया अन्यथा ठगों ने तो पूरा जाल बिछा दिया था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का नाम सूरज प्रकाश पुत्र शौकीलाल निवासी चौरंगाहार थाना बाह जिला आगरा बताया।
