रेल यात्रियों को अति आवश्यकीय मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद मंडल संग्रह मौर्य ने मेडिकल स्टोर का उद्घाटन किया और साथ ही कहा कि अब अगले चरण में उत्तर रेलवे के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन देहरादून और हरिद्वार में भी रेल परिसर में मेडिकल स्टोर की शुरुआत की जाएगी।
गुरुवार को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में मंडल रेल प्रबंधक संग्रह मौर्य ने मेडिकल स्टोर का उद्घाटन किया। यह मेडिकल स्टोर “दवा Dost” के नाम से रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में स्थापित किया गए है।
रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले रेल यात्रियों एवं नगर क्षेत्र की जनता को इस मेडिकल स्टॉल का लाभ प्राप्त होगा। यह मेडिकल स्टोर 24×7 अपनी सेवाएं प्रदान करेगा।
मंडल के बरेली, देहरादून एवं हरिद्वार स्टेशन पर भी शीघ्र मेडिकल स्टोर का शुभारंभ किया जाएगा।
