मुकेश बोरा की अध्यक्षता में दुग्ध उत्पादकों को नई उम्मीद
लालकुआं।
नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, लालकुआं में मुकेश बोरा की अध्यक्षता में स्वच्छ दुग्ध उत्पादन गोष्ठी एवं गुड हाईजिनिक मैन्युफैक्चरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उत्पादकों का उत्साह देखते ही बनता था और बोरा ने उन्हें भरोसे और सहयोग का संदेश दिया।
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने उत्पादकों को “आंचल” ब्रांड के दूध, दही, पनीर और घी की गुणवत्ता और मेहनत की कहानी साझा की। बोरा ने इस अवसर पर 80,600 रुपये की आर्थिक सहायता और 6 रुपये प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि की घोषणा कर उत्पादकों को खुशी और आशा दी।
उन्होंने बताया कि उत्पादकों की मांगों को लेकर जल्द मुख्यमंत्री और दुग्ध विकास मंत्री से वार्ता की जाएगी। कार्यक्रम में स्थानीय दुग्ध संघ संचालक, ग्राम प्रधान और बड़ी संख्या में उत्पादक मौजूद थे।
