Ad

(बड़ी खबर)हल्द्वानी सम्भाग में परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन स्वचालित परीक्षण संस्थानों का औचक निरीक्षण ।।


हल्द्वानी सम्भाग में परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन स्वचालित परीक्षण संस्थानों का औचक निरीक्षण

हल्द्वानी।
सम्भागीय परिवहन अधिकारी गुरुदेव सिंह ने बुधवार 10 सितम्बर को हल्द्वानी सम्भाग के अन्तर्गत संचालित स्वचालित परीक्षण संस्थानों (ATS) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान हल्द्वानी, रुद्रपुर एवं टनकपुर स्थित केन्द्रों की गहन जांच की गई।

हल्द्वानी स्थित संस्थान में निरीक्षण के दौरान सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) हल्द्वानी विपिन कुमार सिंह व सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) अजय गुप्ता मौजूद रहे। वहीं, रूद्रपुर में निरीक्षण सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) मोहित कोठारी और सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) संजय कुमार की उपस्थिति में किया गया। इसी क्रम में टनकपुर ATS का निरीक्षण सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सुरेन्द्र कुमार एवं सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) चारू चन्द्र जोशी द्वारा संपन्न हुआ।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि संस्थान में आने वाले वाहन स्वामियों एवं चालकों के साथ अनुशासित और मृदु व्यवहार सुनिश्चित किया जाए। निर्धारित फीस से अधिक कोई अतिरिक्त धनराशि न ली जाए तथा किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति की मौजूदगी कतई न हो। प्रत्येक केंद्र पर मुख्य गेट एवं प्रशासकीय भवन में निर्धारित फीस व शास्ति की फ्लेक्सी चस्पा करना अनिवार्य किया गया।

इसके साथ ही सभी संस्थान संचालकों को आदेशित किया गया कि फिटनेस से संबंधित मासिक विवरण प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह तक हल्द्वानी स्थित सम्भागीय परिवहन कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाए।

औचक निरीक्षण की इस कार्रवाई को वाहन स्वामियों और चालकों के हित में अहम कदम माना जा रहा है।

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *