बड़ी खबर(हल्द्वानी) शातिर निकला मुखानी में चोरी करने वाला।।


*हल्द्वानी शहर के टी०पी० नगर और मुखानी में घटित चोरियों का खुलासा, घटनाओं में संलिप्त शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी किए गए लाखों के जेवरात और 02 स्कूटी बरामद

  1. मार्च को चन्दन सिह गुसाई निवास बालाजी विहार जीतपुर नेगी रामपुर रोड हल्द्वानी की तहरीर अज्ञात अभियुक्त द्वारा वादी के घर का ताला तोड़कर 3.5 तोला सोना तथा 2.75 लाख नगदी चोरी करने के आधार पर *थाना हल्द्वानी राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। उक्त गठित टीमों द्वारा सीसीटीवी खंगालकर तथा स्थानीय लोगों से पूछताछ कर घटना में संलिप्त शातिर चोर को 19 मार्च को जीतपुर नेगी जंगल के अन्दर से मुक्त विश्वविद्यालय को जाने वाले बजरी रोड हल्द्वानी से गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से चोरी के जेवरात भी बरामद किए गए।

अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया कि उसने थाना मुखानी क्षेत्र से 02 स्कूटी चोरी की गयी है जिन्हें उसने स्टील फैक्ट्री कमलुवागांजा रोड खण्डहर में छिपायी है। उक्त संबंध में थाना मुखानी से सम्पर्क किया गया तो विजय मेहता थानाध्यक्ष मुखानी* द्वारा बताया गया कि थाना मुखानी क्षेत्र से दो स्कूटी चोरी हुई है जिनके संबंध में थाना मुखानी पर एफआईआर न0 74/25 व 75/25 धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत है। थाना मुखानी से उ०नि० अवनीश मौर्य, उ०नि० विरेन्द्र चन्द, कानि० रविन्द्र खाती द्वारा थाना कोतवाली आकर अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया कि उसने थाना मुखानी क्षेत्र से 02 स्कूटी जो दिनांक 19.01.2025 व 11.03.2025 को चोरी करने तथा उन्हें स्टील फैक्ट्री कमलुवागांजा रोड खण्डहर में छिपाये जाने का अपराध स्वीकार किया गया। अभियुक्त की निशादेही पर थाना मुखानी क्षेत्र से उक्त एफआईआर न0 74/25 व 75/25 धारा 303(2) बीएनएस से संबंधित 02 स्कूटी 1-एक्टिवा होण्डा स्कूटी UK04AG-1899 व 2- नीले रंग की होण्डा एक्टिवा चेचिस न০ ME4JF913BMW275993 चोरी की बरामद हुई है। अभियुक्त को मा०न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम:–
मनीष कुमार पुत्र रंजीत राम निवासी प्रगतीशील कालोनी भगवानपुर तल्ला मुखानी जनपद नैनीताल उम्र 21 वर्ष।

अभियुक्त से बरामदगी
1. एक जोड़ी टॉप्स, एक अंगूठी पीलीधातु एफआईआर न० 88/2025 धारा 305(ए)/317(2)/331(4) बीएनएस कोतवाली हल्द्वानी नैनीताल
2. एक्टिवा होण्डा स्कूटी UK04AG-1899 व संबंधित एफआईआर न० 74/25 धारा
303(2)/317(2) बीएनएस चालानी थाना मुखानी
3. नीले रंग की होण्डा एक्टिवा चेचिस न0 ME4JF913BMW275993 एफआईआर न0 – 75/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस- चालानी थाना मुखानी।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1. एफआईआर न0 211/2021 धारा 380/411 भादवि – चालानी थाना मुखानी।
2. एफआईआर न0 173/22 धारा 380/411 भादवि – चालानी थाना मुखानी
3. एफआईआर न0 177/22 धारा 380/457/411 भादवि – चालानी थाना मुखानी
4. एफआईआर न0 178/22 धारा 380/457/411 भादवि – चालानी थाना मुखानी

*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *