बड़ी खबर(हल्द्वानी) राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण कर याद किए गए श्री देव सुमन ।।


समाचार सारांश टीम नेटवर्क हल्द्वानी

श्री देव सुमन की शहादत को किया गया याद.
रा बा इ का चोरगालिया में श्री देव सुमन की शहादत दिवस पर भाव पूर्ण कार्यक्रम आयोजित किये गये।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षिका ममता सुयाल ने श्री देव सुमन के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए उनके कार्यो को इंगित किया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं खुशबु सिंगवाल, मोनिका सम्भल , काव्या ने कविताओं और भाषणो के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किये ।
प्रधानाचार्या तनुजा जोशी ने कहा कि अल्प आयु मे स्वाधीनता संग्राम में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले श्री देव सुमन का इतिहास में विशिष्ट स्थान है। कार्यक्रम में वन क्षेत्र चोरगालिया से पधारे उपवन क्षेत्राधिकारी श्री पनी राम ने ऑक्सीजन के एक मात्र स्रोत वृक्ष की महत्व बताते हुए एक पेड़ माँ के नाम लगाने को कहा।
प्रधानाचार्या तनुजा जोशी सहित सपूर्ण विद्यालय परिवार ने वन विभाग के सहयोग से नीम, आवला, सहजन आम तेजपत्ता बेल अमलतास आदि का विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया श्रीदेव सुमन की शहादत दिवस पर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया । कार्यक्रम में विद्यालय शिक्षिकाएं और वन दरोगा शोभा पंत अमिता जोशी भगवती आगरिया अनिल भंडारी तरुणा मुन्नी , ओमप्रकाश सुरेश ज्योति जोशी हरेंद्र पाल बिना राठौर गुंजन सहित समस्त शिक्षिकाएं , कार्मिक एवं अभिभावक उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *