हल्द्वानी में बुधवार को भगवान शिव कथामृत कलश यात्रा कार्यक्रम के दौरान यातायात/ डायवर्जन प्लान/पार्किंग व्यवस्था।
नोट- यह डाइवर्जन प्लान दिनांक 28-01-2026 को समय प्रातः 10:00 बजे से कलश यात्रा समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।
कलश यात्रा का रूट-MB इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर कल्यालपुरा चौराहा➡️अटल रोड➡️अटल तिराहा➡️जेल रोड तिराहा➡️कालाढूंगी तिराहा ➡️रोडवेज➡️तिकोनिया चौराहा➡️डिग्री कॉलेज तिराहा➡️कुल्यालपुरा चौराहा से वापस MB इंटर कॉलेज तक।
◼️दोनहरिया तिराहा से एम0बी0 इंटर कॉलेज की ओर आने वाले समस्त वाहनों का प्रवेश सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा से पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
◼️जगदंबा नगर पानी की टंकी तिराहा से कुल्यालपुरा चौराहा की ओर आने वाले समस्त वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
◼️तिकोनिया चौराहा से कैनाल रोड होते हुए कुल्यालपुरा चौराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
◼️ डिग्री कॉलेज तिराहा से कुल्यालपुरा चौराहा की ओर समस्त वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा ।
◼️अटल तिराहा से अटल रोड होते हुए कुल्यालपुरा चौराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
◼️जब कलश यात्रा अटल तिराहा से कालाढूंगी तिराहा के मध्य रहेगी तब मुखानी चौराहा से जेल रोड की ओर अपने वाले समस्त प्रकार के वाहन मुखानी चौराहा से डायवर्ट होकर नहर कवरिंग रोड काठगोदाम/धनमील रोड की ओर भेजा जाएगा।
◼️जब कलश यात्रा कालाढूंगी चौराहा से डिग्री कॉलेज तिराहा के मध्य रहेगी तब बरेली रोड/रामपुर रोड से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन गांधी इंटर कॉलेज तिराहा /ITI तिराहा से डायवर्ट होकर कैंसर अस्पताल तिराहा से मुखानी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे
◼️कलश यात्रा रूट के मध्य पड़ने वाले विभिन्न काटो से किसी भी प्रकार का वाहन मुख्य मार्ग मै प्रवेश नहीं करेगा।
“पार्किंग व्यवस्था”
◼️कार्यक्रम आयोजनकर्ताओं के वाहन एम0बी0 इंटर कॉलेज के प्रथम गेट के अंदर/ MB इंटर कॉलेज मैदान पार्क किए जायेंगे व शेष वाहन ठंडी सड़क/परख इमेजिंग सेंटर मै पार्क किए जाएंगे।


