बड़ी खबर(हल्द्वानी) पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित।।


समाचार सारांश टीम नेटवर्क (हल्द्वानी) गुरुवार को एच०एन० इण्टर कॉलेज, में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री तथा सांसद अजय भट्ट ने विद्यालय के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा 2025 उत्तीर्ण मेधावी छात्रों को सम्मानित किया , इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्र हर्ष भट्ट को उत्तराखण्ड मैरिट में 24वाँ स्थान प्राप्त करने पर पाँच हजार रूपये पुरस्कार के रूप में प्रदान किये। इस अवसर पर कार्यक्रम में सुखदेव सिंह नामधारी, मधुकर श्रोत्रिय, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, राजीव जयसवाल, उमेश बिनवाल के अलावा विद्यालय के प्रबन्ध संचालक तारा सिंह (खण्ड शिक्षा अधिकारी), तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवान सिंह सामंत आदि थे।

उक्त अवसर पर सांसद श्री अजय भट्ट द्वारा मेधावी छात्रों का मार्गदर्शन किया तथा कुल 5 लाख रूपये की धनराशि कम्प्यूटर कक्ष तथा फर्नीचर के लिए प्रदान की। तथा सुखदेव सिंह नामधारी ने छात्रों के हित हेतु 11 हजार रूपये की धनराशि प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *