हल्द्वानी,
सांसद अजय भट्ट की अध्यक्षता में सर्किट हाउस काठगोदाम में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित हुई। सांसद ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विकास योजनाओं को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए ताकि आमजन को वास्तविक लाभ मिल सके। बैठक में पीएमजीएसवाई, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला, स्वच्छ भारत मिशन, कृषि सिंचाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, जलजीवन मिशन, पीएम सूर्य घर आदि योजनाओं की समीक्षा की गई।
जलजीवन मिशन की धीमी प्रगति पर सांसद ने नाराजगी व्यक्त की। भीमताल में नलों में पानी न आने और हल्द्वानी शहर में सड़कें खोदे जाने पर तत्काल कार्रवाई हेतु निर्देश दिए गए। पर्वतीय क्षेत्रों में चिकित्सकों की कमी को गंभीर बताते हुए शीघ्र तैनाती व रोटेशन प्रणाली लागू करने को कहा।
संचार समस्या, भवन मानचित्र स्वीकृति में विलंब, स्कूल ध्वस्तीकरण पर कार्यवाही न होने और क्षतिग्रस्त फेंसिंग को लेकर भी निर्देश जारी किए गए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


