बड़ी खबर(हल्द्वानी)जिला खनिज फाउंडेशन न्यास प्रबंधन समिति की बैठक मे डीएम ने दिए यह निर्देश।।


हल्द्वानी

जिला खनिज फाउंडेशन न्यास प्रबंधन समिति की शासी परिषद की बैठक शनिवार को जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय हल्द्वानी में संपन्न हुई।
बैठक में खनिज न्यास निधि के अंतर्गत विभिन्न प्रस्तावों को स्वीकृत प्रदान की गई। जिसमें खनिज प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा एवं पेयजल सुविधाएं विकसित करने हेतु विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई। शिक्षा में सुधार व आवश्यक व्यवस्थाओं से सम्बंधित 49 कार्यों को तथा पेयजल से सम्बंधित 9 कार्यों को मंजूरी प्रदान की गई, जिनके अनुरूप सम्बंधित विभागों को धनराशि आवंटित की जाएगी।

इस बार खनिज न्यास की धनराशि को खनन क्षेत्रों में स्थित जीर्ण शीर्ण विद्यालयों के पुनर्निर्माण तथा आंगनवाड़ी केंद्रों के भवन और अन्य मूलभूत आवश्यकताओं में खर्च किए जाने को प्राथमिकता दी गई ।
जिलाधिकारी ने विभाग को जनपद के ऐसे सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों के प्राक्कलन देने के निर्देश दिए जिनमें भवन तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं का अभाव है ।
इसके अतिरिक्त बैठक में विगत वर्षों में जिन विभागों द्वारा खनिज न्यास निधि के अंतर्गत विभिन्न कार्यों हेतु धनराशि ली गई थी, उससे किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने इन विभागों को शीघ्र ही उपभोग प्रमाण पत्र फोटोग्राफ एवं थर्ड पार्टी परीक्षण रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि इन विभागों को अवशेष 25% की धनराशि शीघ्र
अवमुक्त की जा सके। इस सम्बन्ध में 15 दिन में रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों द्वारा खनिज न्यास निधि से कराए गए कार्यों के उपभोग प्रमाण पत्र वह थर्ड पार्टी निरीक्षण आख्या फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट उपलब्ध करा दी गई है ऐसे विभागों को अवशेष 25% की धनराशि शीघ्र अवमुक्त करा दी जाय, इस सम्बन्ध में जिला खान अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में समिति द्वारा शिक्षा और पेयजल के क्षेत्र में विभिन्न कार्यों को खनन न्यास निधि से स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, जिला खान अधिकारी ताजवार सिंह नेगी सहित विभिन्न कार्यकारी संस्थाओं के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *