बड़ी खबर(हल्द्वानी)घिनौनी मनसा. निखिल जोशी निकाला मासूम का हत्यारा।।


हल्द्वानी
10 अगस्त को बच्चे की हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने निखिल जोशी पुत्र मोहन चन्द्र जोशी, निवासी पश्चिमी खेड़ा, गौलापार, काठगोदाम, उम्र 38 वर्ष को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है युवक ने पुलिस टीम की गहन पूछताछ में सनसनीखेज़ खुलासा करते हुए बताया कि वह बच्चे को घिनौनी मंशा से अपने साथ लाया था। बच्चे द्वारा विरोध करने पर उसने बेरहमी से गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को छुपाने के लिए मृतक का सिर और हाथ काट डाले। समय की कमी के चलते, शव को अपने ही घर में जल्दबाज़ी में दफना दिया गया।
पुलिस के अनुसार खूबकरन मौर्य पुत्र बिहारी लाल निवासी जिला बरेली, हाल निवासी पश्चिमी खेड़ा गौलापार जनपद नैनीताल द्वारा अपने 10 वर्ष के पुत्र की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी, जिस पर थाना काठगोदाम में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर प्रकरण की विवेचना उ0नि0 रविन्द्र सिंह राणा द्वारा प्रारंभ की गई, जिसमें आसपास के लोगों से पूछताछ एवं बालक की तलाश की जा रही थी।

5 अगस्त को उक्त बालक का शव अभियुक्त मोहन चन्द्र जोशी के बाड़े में एक प्लास्टिक के कट्टे के अंदर दबा हुआ मिला। शव का सिर और दाहिना हाथ धड़ से कटा हुआ तथा गायब था, सर्च टीम बालक के सिर और दाहिने हाथ की बरामदगी एवं अभियुक्तों की तलाश में खोज के दौरान टीमों द्वारा आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों का गहन अवलोकन किया गया, साथ ही डॉग स्क्वॉड, ड्रोन कैमरा एवं एफएसएल टीम की सहायता ली गई तथा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई।
चूंकि अभियुक्त शातिर किस्म का है, जो तांत्रिक क्रियाओं की ओर घटनाक्रम को मोड़कर पुलिस टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास करता रहा।
आरोपी की मानसिक स्थिति में जटिलता एवं बार-बार गुमराह करने की प्रवृत्ति को देखते हुए, मामले में गहराई से पड़ताल हेतु मनोचिकित्सक डॉ. युवराज पंत की विशेषज्ञ सहायता ली गई।
9 अगस्त को संदिग्ध निखिल जोशी से गहन पूछताछ की गई, जिसमें अभियुक्त ने कबूल किया कि उसने बालक की हत्या कर शव को बाड़े में गड्डे के अंदर दबाया तथा सिर और दाहिना हाथ गोठ में कबाड़ के नीचे गाड़ दिए।
अभियुक्त की निशानदेही पर उसी गोठ से बालक की चप्पल, सिर एवं कटा हुआ दाहिना हाथ बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस घटना में शामिल निखिल जोशी को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी प्रारंभ कर दी है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *