ज्वालापुर थाने का 50000/ रुपये (पचास हजार रुपये) का ईनामी अपराधी सीबीसीआईडी एवं ज्वालापुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार
कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 164/18 धारा 406, 420, 120 बी भादवि व 3 UPID ACT व 3,4, 5 (क, ख, ग, ड),6 चिट फण्ड एव धन परिचालान (पाबन्दी) अधिनियम 1978 व 45(S) RBI ACT में वांछित/ईनामी अपराधी अनिल कुमार तिवारी पुत्र स्व0 श्री जागेश्वर तिवारी निवास ए-1597LIG आवास विकास कालोनी हंसपुरम थाना नौबस्ता जनपद कानपुर उ0प्र0 हाल निवासी फ्लैट नं0 205 बिल्डिग सं0 02 , रेजेन्सी सरवम , टीटवाला, इस्ट कल्याण , थाना कल्याण तालुका (टीटवाला) जिला- ठाणे महाराष्ट्र जिसके विरुद्ध मा0न्यायालय हरिद्वार द्वारा गिरफ्तारी वारण्ट जारी किये गये है ।
उक्त अभियुक्त काफी समय से अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु विभिन्न राज्यो में तलाश/दबिशें दी गयी किन्तु कोई सुराग नही मिल पा रहा था। जिस कारण अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 50000/रुपये (पचास हजार रुपये) का ईनाम घोषित किया गया।
अभियुक्त को सीबीसीआईडी द्वारा गैर प्रान्त महाराष्ट के थाना कल्याण तालुका से स्थानीय पुलिस की सहयोग से दबिश देकर अभियुक्त अनिल कुमार उपरोक्त को बिल्डिग सं0 02 , फ्लैट नं0 205, रेजेन्सी सरवम , टीटवाला, थाना कल्याण तालुका (टीटवाला ईस्ट ) जिला- ठाणे महाराष्ट्र से दिनांक 07-12-2025 को गिरफ्तार कर बाद ट्राजिट रिमाण्ड के कोतवाली ज्वालापुर में दिनांक 9-12-2025 को दाखिल कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गईl
गिरफ्तार अभियुक्त –
अनिल कुमार तिवारी पुत्र स्व0 श्री जागेश्वर तिवारी निवास ए-1597LIG आवास विकास कालोनी हंसपुरम थाना नौबस्ता जनपद कानपुर उ0प्र0 हाल निवासी फ्लैट नं0 205 बिल्डिग सं0 02 , रेजेन्सी सरवम , टीटवाला, इस्ट कल्याण , थाना कल्याण तालुका (टीटवाला) जिला- ठाणे महाराष्ट्र
पुलिस टीम
1-निरीक्षक श्री वेदप्रकाश थपलियाल (सीबीसीआईडी)
2-अ0उ0नि0 सुरेश स्नेही (सीबीसीआईडी)
3-का0 कर्मवीर सिह (सीबीसीआईडी)
4-का0 मनोज कुमार (सीबीसीआईडी)
5- कोतवाली ज्वालापुर पुलिस टीम


