समाचार सारांश टीम नेटवर्क
तीन वर्ष से लापता बालक सहित एक अन्य बालक को किया गया रेस्क्यू
मंगलवार को पुलिस मुख्यालय स्तर से चलाए जा रहे गुमशुदा बालक, बालिकाओं व महिला,पुरुष की तलाश एवं पुनर्वास के अभियान “ऑपरेशन स्माइल” में A.U.T.U. टीम द्वारा हर की पौड़ी क्षेत्र से दो बालकों को अत्यंत दयनीय अवस्था रेस्क्यू किया गया जिनके द्वारा मौके पर पूछताछ करने पर अपने विषय में निम्न जानकारी दी गई-
- एक 14 वर्षीय बालक जो बदायूं उत्तर प्रदेश का निवासी है। माता-पिता का स्वर्गवास होने पर बालक का पालन पोषण बुआ ने किया किंतु वह लगभग 3 वर्ष पूर्व घर से निकल गया और कभी अलीगढ़ कभी बरेली और फिर दो दिवस पूर्व हरिद्वार आ कर छोटा-मोटा काम करके भंडारों में भोजन पाकर अपना जीवन यापन कर रहा था। उक्त बालक को नई घाट के समीप सर्दी से ठिठुरते हुए रेस्क्यू किया गया।
- 09 वर्षीय अलीगढ़ उत्तर प्रदेश निवासी दूसरा बालक दिनांक 16/1/2026 की सुबह से घर से भाग कर हरिद्वार आ गया था।
टीम ने दोनों बालकों को आवश्यक विधिक कार्यवाही उपरांत चिकित्सा परीक्षण हेतु ले जाया गया जहां आवश्यक चिकित्सा जांच उपरांत दोनों बालकों को बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां आवश्यक काउंसलिंग उपरांत दोनों बालकों को खुला आश्रय गृह कनखल में संरक्षण दिलवाया गया।
दोनों बालकों के परिजनों से संपर्क की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
ऑपरेशन स्माइल टीम-
- मुख्य आरक्षी राकेश कुमार
- मुख्य आरक्षी बिना गोदियाल
- आरक्षी दीपकचंद
- आरक्षी जयराज सिंह
- महिला आरक्षी गीता देवी


