साक्षरता दिवस पर भवाली में विधिक जागरूकता शिविर, छात्राओं को मिला सम्मान
नैनीताल, 8 सितम्बर।
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय भवाली स्थित राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल की ओर से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
शिविर का आयोजन माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देश तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जिला न्यायाधीश हरीश कुमार गोयल के मार्गदर्शन में किया गया। सिविल जज (सीडी) एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल श्रीमती पारुल थपलियाल ने छात्राओं को सामाजिक व आर्थिक विकास, लैंगिक समानता, लोकतांत्रिक भागीदारी और निःशुल्क कानूनी सहायता संबंधी योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर कला प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें उरुब खातून, कीर्ति टम्टा और योगिता बिष्ट ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पीएलवी/अधिकार मित्र सोनम, ऋतु आर्या, प्रधानाचार्य रेखा चंद्रा सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।
