बड़ी खबर(लालकुआं)NUJI के स्वास्थ्य शिविर में वरिष्ठ न्यूरो सर्जन ने सैकड़ों लोगों की करी जांच,पत्रकारों के शिविर में निशुल्क दवाई भी वितरित ।।


पत्रकार युनियन एनयूजेआई ने किया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, मरीजों को दी निशुल्क दवाएं, लोगों ने की सराहना।

लालकुआं -: रविवार को नैशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इडिया उत्तराखण्ड ईकाई लालकुआं की ओर से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन में सैकड़ो लोगों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया गया।
स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता एंव पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का और वरिष्ठ कांग्रेसी हरेन्द्र बोरा ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में सैकड़ों की संख्या में आए मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर, साथ ही उन्हें आवश्यक दवाईयां भी मुफ्त में दी गई। शिविर में सर दर्द, कमर दर्द, रीढ़ एवं स्पाइन चोट का दर्द, नसों का दर्द, पेट दर्द ,पायल्स सहित मौसमी बीमारी तथा नेत्र और दांत संबंधित विभिन्न बीमारियों का इलाज कर नि:शुल्क दवा का वितरण मरीजों के बीच किया गया। इसके अलावा शुगर,बीपी आदि की जांचें निशुल्क की गई। शिविर में करीब 258 मरीज लाभांवित हुए। शिविर की लोगों ने खूब सराहना की। इस मौके पर पहुंचे हल्द्वानी के जाने माने वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डाक्टर अजय बजाज ने कहा कि बीमारियों से बचने के लिए सभी को सावधानी रखने की आवश्यकता है। अगर समय पर किसी भी बिमारी का इलाज नहीं किया गया तो वह बड़ी बीमारी बन सकतीं है।उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह के शिविर आयोजित होते रहेगें।
इधर शिविर में बतौर आतिथि पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने कहा कि नैशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इडिया उत्तराखण्ड लालकुआं ईकाई का प्रयास सराहनीय है उन्होंने कहा कि समय समय पर लगने वाले शिविर और उसमें पहुंचे योग्य चिकित्सकों के कारण मरीज को जहां सही बीमारी का पता लगता है। इसके लिए उन्होंने सभी पत्रकार साथियों को शुभकामनाएं और बधाई दी। इधर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुंदन मेहता ने कहा कि पत्रकार युनियन एनयूजेआई का यह अच्छा कार्य है उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के शिविर ग्रामीणों के लिए लाभदायक होते हैं। तथा गरीब लोगों को इस प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचना अपने आप में तारीफ है। इधर नेत्र चिकित्सक डॉ राजेन्द्र मिश्रा ने कहा कि आज उनके द्वारा सैकड़ों लोगों की नेत्रों की जांच की जिसमें कुछ लोग मोतियाबिंद से ग्रस्त पाये गए हैं जिनके आपरेशन होना है उन्होंने कहा कि उनके प्रभु नेत्र अस्पताल में आयुष्मान कार्ड से आपरेशन की सुविधा है।जिसे लोगों के आपरेशन किए जा रहे हैं।उन्होंने लोगों से बरसात के मौसम और धूप से नेत्रों से बचाने की अपील की है। वही लालकुआं एनयूजेआई के नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार ने शिविर में आए सभी जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों को धन्यवाद दिया और कहा कि आगे भी इस तरह के शिविर लगाते रहेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *