समाचार सारांश टीम नेटवर्क लाल कुआं शांति व्यवस्था प्रभावित करने पर दो व्यक्तियों को जीआरपी ने किया गिरफ्तार
बीते रोज रेलवे स्टेशन लालकुंआ में प्लेटफार्म नं0- 03 के पास आने-जाने वाले यात्रियों को परेशान करते हुए झगड़ा कर रहे दो युवकों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया बताया जाता है कि वे यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार कर आपस में मारपीट कर रहे थे जिनको काफी समझाने का प्रयास पहले तो जीआरपी ने किया परंतु नहीं मानने पर राजकीय रेलवे पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को अंतर्गत धारा 170/126/135 बी0एन0एस0एस में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
पकड़े गए दोनों व्यक्तियों की पहचान
अवनेश कुमार पुत्र जगपाल निवासी- संजयपुर गुलाल थाना- उझानी जिला बदायूं उत्तर प्रदेश उम्र 35 वर्ष ,
पीतांबर पुत्र प्रकाश चंद्र निवासी- औरंगाबाद खालसा दुर्गेरिया बदायूं, उत्तर प्रदेश उम्र-24 वर्ष के रूप में हुई है ।। लालकुआं न्यूज़