लालकुआं पुलिस ने झपटमार चोर को चोरी के कुंडलों सहित दबोचा
लालकुआं। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए झपटमारी कर महिला के कान से कुंडल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए पीली धातु के कुंडल बरामद किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक 03 सितम्बर 2025 को माला देवी पत्नी विनोद कुमार निवासी स्लीपर फैक्ट्री झोपड़पट्टी, लालकुआं ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा झपट्टा मारकर कुंडल चोरी करने की तहरीर कोतवाली में दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश तथा पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में थाना स्तर पर विशेष पुलिस टीम गठित की गई। थानाध्यक्ष दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में गठित टीम ने 40 से 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और संदिग्धों से पूछताछ की।
मुखबिर की सूचना पर 06 सितम्बर को पुलिस ने रोहित गुप्ता उर्फ ननिया पुत्र प्रेमपाल गुप्ता निवासी लालकुआं को स्लीपर फैक्ट्री के पास मैदान से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से झपटमारी में चोरी किए गए कुंडल बरामद कर लिए गए। उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।
