बड़ी खबर(लालकुआं) भगवान भरोसे छोड़ कर गए सर्राफा व्यापारी के घर बदमाशों ने मारा लंबा हाथ,पुलिस जांच पडताल में जुटी ।।


लालकुआं। भगवान भरोसे घर को छोड़कर गए सर्राफा व्यापारी के घर सेंध मारो ने हाथ साफ कर दिया हल्दूचौड़ के नया बाजार में वर्मा ज्वैलर्स के नाम से दुकान चलाने वाले सर्राफा कारोबारी नितेश वर्मा के घर में उस समय बड़ी चोरी हो गई, जब वह मकान को भगवान भरोसे छोड़ परिवार समेत दिल्ली में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। चोरों ने उनकी गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर घर से लगभग 30 लाख रुपये के सोने के जेवरात और साढ़े चार लाख रुपये नगदी पार कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद कारोबारी सदमे में हैं।

नितेश वर्मा का घर गोपीपुरम में जय अरिहंत कॉलेज के पास स्थित है। वह रविवार को अपने परिवार के साथ दिल्ली गए थे। मंगलवार दोपहर जब वे लौटे तो घर का मुख्य दरवाजा खोलते ही अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी से नगदी और जेवरात गायब थे। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, चोरों ने करीब 300 ग्राम सोना और साढ़े चार लाख रुपये नकद चुरा लिए हैं। घर में तोड़फोड़ कर सामान को तहस-नहस कर दिया गया है।

नितेश की पत्नी अभी दिल्ली में ही हैं, ऐसे में चोरी गए पूरे सामान का सटीक आंकलन अभी नहीं हो पाया है। नितेश का कहना है कि जो जेवरात चोरी हुए हैं, वह दुकान का सोना था जिसे वह अलमारी में सुरक्षित रखकर गए थे।

सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही मुकदमा दर्ज कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *