लालकुआं में परंपरा और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी पर्व
लालकुआं। पंजाबी मोहल्ला वार्ड नंबर 5 में लोहड़ी पर्व परंपरागत रीति-रिवाजों एवं सांस्कृतिक उत्साह के साथ भव्य रूप से मनाया गया। इस अवसर पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा एवं गुरुद्वारा सिंह सभा के संयुक्त तत्वावधान में लोहड़ी महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें पंजाबी समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।
कार्यक्रम में उत्तरांचल पंजाबी महासभा के महामंत्री चंद्रेश भाटिया, गुरुद्वारा सिंह सभा के सचिव राजकुमार सेतिया, उपाध्यक्ष हेमंत नरूला, पंकज बत्रा, आशीष भाटिया, संजय अरोड़ा, पूर्व सभासद दीपक बत्रा, हिरदेश गुलानी, सतनाम सिंह चौधरी, सरदार दमन सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
महोत्सव की शुरुआत पारंपरिक लोहड़ी पूजन से की गई। महिलाओं एवं बच्चों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर अग्नि में तिल, मूंगफली, रेवड़ी एवं पॉपकॉर्न अर्पित करते हुए परिवार, समाज और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। ढोल की थाप और पंजाबी लोकगीतों के बीच पूरा माहौल उल्लास और उमंग से भर गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने लोहड़ी पर्व के सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व नई फसल, परिश्रम और आपसी भाईचारे का प्रतीक है। ऐसे आयोजन नई पीढ़ी को अपनी परंपराओं से जोड़ने का कार्य करते हैं और समाज में एकता व सौहार्द को मजबूत बनाते हैं।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों और महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें पंजाबी लोकनृत्य और गीत शामिल रहे। लोगों ने एक-दूसरे को लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए आपसी मेल-जोल और सामाजिक समरसता का संदेश दिया।
समापन अवसर पर सभी उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। आयोजकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी समाजसेवियों और स्थानीय नागरिकों का आभार व्यक्त किया। लोहड़ी महोत्सव ने पंजाबी समाज की सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक एकजुटता को एक बार फिर जीवंत कर दिया ।
बड़ी खबर(लालकुआं) परंपरा और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी पर्व


