बड़ी खबर(लालकुआं) कांग्रेस के नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी डॉक्टर अस्मिता के चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारंभ ।।


समाचार सारांश टीम नेटवर्क (लालकुआं) कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अस्मिता मिश्रा का कहना है कि शहर के सर्वांगीण विकास के लिए वे प्लान बनाकर चल रही है यदि वह नगर पंचायत चुनाव में विजय घोषित होती है तो उनका प्रयास सबको साथ लेकर शहर का विकास करना होगा डॉक्टर अस्मिता आज शिव मंदिर के समीप अपने कार्यालय के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बात कर रही थी।
मुख्य हाइवे पर शिव मंदिर के पास अपने कार्यालय के उद्घाटन से पूर्व उन्होंने अपने वरिष्ठ कांग्रेसियों का आशीर्वाद लिया इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल छिमबाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल पूर्व पीसीसी सदस्य हरेंद्र सिंह बोरा, हेमवती नंदन दुर्गपाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, उर्मिला मिश्रा, रवि शंकर तिवारी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष भुवन पांडे राजेंद्र खनवाल, वीना जोशी, शेखर जोशी, सहित तमाम दिग्गज और वरिष्ठ कांग्रेसीजन मौजूद रहे। डॉ अस्मिता मिश्रा अपने समर्थकों और कांग्रेसी नेताओं के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चला रही हैं और उन्हें अपार जनसमर्थन भी देखने को मिल रहा है। उन्होंने नगर के विकास कार्यों पर जानकारी देते हुए बताया कि नगर में रोडवेज की समस्या है, साथ ही मालिकाना हक को लेकर भी मामला अधर में लटका हुआ है इसके अलावा युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना और क्षेत्र के विकास कार्यों को बढ़ावा देना उनकी पहली प्राथमिकता है। वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि सभी कांग्रेसजन संगठित हुआ डॉ अस्मिता मिश्रा को चुनाव लड़ा रहे हैं और लालकुआं नगर के विकास की बात करें तो इस क्षेत्र का विकास ही कांग्रेस पार्टी ने किया है क्योंकि जब उनके ससुर रामबाबू मिश्रा नगर पंचायत लालकुआं के चेयरमैन थे तब भी नगर में अभूतपूर्व विकास कार्य किए गए और अब उनकी बहू भी इसी नक्शे कदम पर चलेंगी।

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *