रेत से भरा ट्रैक्टर छोड़ फरार हुआ चालक, वन विभाग की टीम ने किया जब्त
शांतिपुरी/लालकुआं, 17 अक्टूबर 2025 (संवाददाता)
शुक्रवार तड़के डौली रेंज के अंतर्गत शांतिपुरी राजस्व क्षेत्र व किच्छा–लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग पर गश्त के दौरान वन विभाग की टीम ने एक महिंद्रा ट्रैक्टर (मॉडल अर्जुन 555 DI) को संदिग्ध अवस्था में पाया। ट्रैक्टर पर कोई रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं था।
जांच के लिए रोके जाने पर चालक ने ट्रैक्टर को तेज़ गति से शांतिपुरी बैरियर की ओर भगाने का प्रयास किया। वनकर्मियों द्वारा पीछा किए जाने पर चालक ट्रैक्टर को शांतिपुरी वन बैरियर के समीप सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया।
वाहन की तलाशी लेने पर पाया गया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में उपखनिज रेत भरी हुई थी, लेकिन कोई वैध अभिवहन प्रपत्र प्रस्तुत नहीं किया गया।
वन विभाग ने वाहन को कब्जे में लेकर डौली वन परिसर, लालकुआं में सुरक्षित खड़ा कर दिया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।
“अवैध खनन व परिवहन पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।”
— वन विभाग, डौली रेंज अधिकारी
