(बड़ी खबर)रेलवे चला रहा है पूजा स्पेशल ट्रेन.उत्तराखंड के यात्री इनमें करें आरक्षण ।।


Samachar saransh news network रेलवे चल रहा है पूजा स्पेशल ट्रेन

आनंद बिहार जोगबनी.आनंदबिहार टर्मिनस. पूजा स्पेशल

गोरखपुर, रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 04010/04009 आनन्द विहार टर्मिनस-जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनस त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन आनन्द विहार टर्मिनस से 29 अक्टूबर, 05 एवं 12 नवम्बर, 2024 प्रत्येक मंगलवार को तथा जोगबनी से 31 अक्टूबर, 07 एवं 14 नवम्बर, 2024 प्रत्येक बृहस्पतिवार को 03 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

04010 आनन्द विहार टर्मिनस-जोगबनी त्यौहार विशेष गाड़ी 29 अक्टूबर, 05 एवं 12 नवम्बर, 2024 को प्रत्येक मंगलवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गाजियाबाद से 00.36 बजे, मुरादाबाद से 03.00 बजे, चन्दौसी से 04.00 बजे, बरेली कैण्ट से 05.27 बजे, सीतापुर से 08.22 बजे, गोंडा से 11.10 बजे, बस्ती से 12.42 बजे, गोरखपुर से 14.30 बजे, देवरिया सदर से 15.20 बजे, सीवान से 16.15 बजे, छपरा से 18.45 बजे, सोनपुर से 19.57 बजे, हाजीपुर से 20.12 बजे, शाहपुर पटोरी से 20.52 बजे, बरौनी जं. से 22.25 बजे, बेगूसराय से 22.45 बजे, खगड़िया से 23.19 बजे, तीसरे दिन नवगछिया से 00.23 बजे, कटिहार से 02.10 बजे, पूर्णिया से 03.00 बजे, अररिया कोर्ट से 03.40 बजे तथा अररिया से 03.55 बजे तथा फारबिसगंज से 04.45 बजे छूटकर जोगबनी 05.20 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 04009 जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनस त्यौहार विशेष गाड़ी 31 अक्टूबर, 07 एवं 14 नवम्बर, 2024 को प्रत्येक बृहस्पतिवार को जोगबनी से 09.00 बजे प्रस्थान कर फारबिसगंज से 09.20 बजे, अररिया से 10.10 बजे, अररिया कोर्ट से 10.22 बजे, पूर्णिया से 11.20 बजे, कटिहार से 13.40 बजे, नवगछिया से 14.40 बजे, खगड़िया से 15.22 बजे, बेगूसराय से 15.52 बजे, बरौनी जं. से 16.30 बजे, शाहपुर पटोरी से 17.12 बजे, हाजीपुर से 17.55 बजे, सोनपुर से 18.07 बजे, छपरा से 20.00 बजे, सीवान से 20.40 बजे, देवरिया सदर से 21.45 बजे, गोरखपुर से 23.20 बजे, दूसरे दिन बस्ती से 00.28 बजे, गोंडा से 01.45 बजे, सीतापुर से 05.05 बजे, बरेली कैण्ट से 08.10 बजे, चन्दौसी से 10.30 बजे, मुरादाबाद से 12.45 बजे तथा गाजियाबाद से 15.27 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 16.05 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 16, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी का 01 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।

बनारस गाजियाबाद बनारस पूजा स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने एक और त्यौहारों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05047/05048 बनारस-गाजियाबाद-बनारस पूजा विशेष गाड़ी का संचलन बनारस से 08 अक्टूबर से 26 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को तथा गाजियाबाद से 09 अक्टूबर से 27 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक बुधवार को 08 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

05047 बनारस-गाजियाबाद पूजा विशेष गाड़ी बनारस से 08 अक्टूबर से 26 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को बनारस से 19.20 बजे प्रस्थान कर भदोही से 20.08 बजे, माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं. से 21.35 बजे, अमेठी से 22.10 बजे, रायबरेली जं. से 23.05 बजे, दूसरे दिन लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 01.05 बजे, बरेली (उत्तर रेलवे) से 04.37 बजे तथा मुरादाबाद से 06.25 बजे छूटकर गाजियाबाद 09.30 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 05048 गाजियाबाद-बनारस पूजा विशेष गाड़ी का संचलन गाजियाबाद से 09 अक्टूबर से 27 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक बुधवार को गाजियाबाद से 11.30 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 14.30 बजे, बरेली (उत्तर रेलवे) से 15.50 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 19.50 बजे, रायबरेली जं. से 21.15 बजे, अमेठी से 22.08 बजे, माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं. से 22.55 बजे तथा दूसरे दिन भदोही से 00.12 बजे छूटकर बनारस 01.45 बजे पहुँचेगी।

इस गाडी में वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 20 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *