(बड़ी खबर)रेलवे चला रहा है कुंभमेला स्पेशल ट्रेनें यात्रीगण कृपया ध्यान दें।।


: रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर
अनेक रेल गाड़ियों का संचालन करने का निर्णय लिया है जिसके तहत रेलवे ने श्रद्धालुओं की मांग के अनुसार

साबरमती-बनारस-साबरमती कुम्भ मेला

श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु 09421/09422 साबरमती-बनारस-साबरमती कुम्भ मेला विशेष गाड़ी का संचलन 19, 23 एवं 26 जनवरी, 2025 को साबरमती से तथा 20, 24 एवं 27 जनवरी, 2025 को बनारस से 03 फेरों के लिये किया जायेगा।
09421 साबरमती-बनारस कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 19, 23 एवं 26 जनवरी, 2025 को साबरमती से 10.25 बजे प्रस्थान कर गांधीनगर केपिटल से 10.57 बजे, महेसाणा से 11.52 बजे, पालनपुर से 14.40 बजे, आबूरोड से 15.30 बजे, पिण्डवाड़ा से 16.07 बजे, फालना से 16.57 बजे, रानी से 17.12 बजे, मारवाड़ से 18.07 बजे, ब्यावर से 19.40 बजे, अजमेर से 21.10 बजे, किशनगढ़ 21.39 बजे, जयपुर से 23.20 बजे, दूसरे दिन बांदीकुई से 00.55 बजे, भरतपुर से 02.05 बजे, आगरा फोर्ट से 03.55 बजे, टुण्डला से 05.10 बजे, इटावा से 06.17 बजे, गोविन्दपुरी से 08.25 बजे, फतेहपुर से 09.27 बजे, प्रयागराज जं0 से 11.10 बजे तथा ज्ञानपुर रोड से 12.42 बजे छूटकर बनारस 14.45 बजे पहुंचेगी ।
वापसी यात्रा में 09422 बनारस-साबरमती कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 20, 24 एवं 27 जनवरी, 2025 को बनारस से 19.30 बजे प्रस्थान कर ज्ञानपुर रोड से 22.24 बजे, प्रयागराज जं0 से 23.20 बजे, दूसरे दिन फतेहपुर से 00.40 बजे, गोविन्दपुरी से 02.05 बजे, इटावा से 04.30 बजे, टुण्डला से 06.35 बजे, आगरा फोर्ट से 07.25 बजे, भरतपुर से 10.00 बजे, बांदीकुई से 12.00 बजे, जयपुर से 13.20 बजे, किशनगढ़ से 14.40 बजे, अजमेर से 16.00 बजे, ब्यावर से 16.44 बजे, मारवाड़ से 18.20 बजे, रानी से 18.58 बजे, फालना से 19.13 बजे, पिण्डवाड़ा से 19.54 बजे, आबूरोड से 20.50 बजे, पालनपुर से 21.52 बजे, महेसाणा से 22.42 बजे तथा गांधीनगर केपिटल से 23.44 बजे छूटकर तीसरे दिन साबरमती 01.25 बजे पहुंचेगी ।
इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

राजकोट-बनारस-राजकोट कुम्भ मेला ट्रेन

प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु 09537/09538 राजकोट-बनारस-राजकोट कुम्भ मेला विशेष गाड़ी का संचलन 06, 15 एवं 19 फरवरी, 2025 को राजकोट से तथा 07, 16 एवं 20 फरवरी, 2025 को बनारस से 03 फेरों के लिये किया जायेगा।
09537 राजकोट-बनारस कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 06, 15 एवं 19 फरवरी, 2025 को राजकोट से 06.05 बजे प्रस्थान कर वांकानेर से 06.50 बजे, सुरेन्द्रनगर से 08.15 बजे, वीरमगाम से 09.22 बजे, महेसाणा से 11.52 बजे, पालनपुर से 14.40 बजे, आबूरोड से 15.30 बजे, पिण्डवाड़ा से 16.07 बजे, फालना से 16.57 बजे, रानी से 17.12 बजे, मारवाड़ से 18.07 बजे, ब्यावर से 19.40 बजे, अजमेर से 21.10 बजे, किशनगढ़ 21.39 बजे, जयपुर से 23.20 बजे, दूसरे दिन बांदीकुई से 00.55 बजे, भरतपुर से 02.05 बजे, आगरा फोर्ट से 03.55 बजे, टुण्डला से 05.10 बजे, इटावा से 06.17 बजे, गोविन्दपुरी से 08.25 बजे, फतेहपुर से 09.27 बजे, प्रयागराज जं0 से 11.10 बजे तथा ज्ञानपुर रोड से 12.42 बजे छूटकर बनारस 14.45 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 09538 बनारस-राजकोट कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 07, 16 एवं 20 फरवरी, 2025 को बनारस से 19.30 बजे प्रस्थान कर ज्ञानपुर रोड से 22.24 बजे, प्रयागराज जं0 से 23.20 बजे, दूसरे दिन फतेहपुर से 00.40 बजे, गोविन्दपुरी से 02.05 बजे, इटावा से 04.30 बजे, टुण्डला से 06.35 बजे, आगरा फोर्ट से 07.25 बजे, भरतपुर से 10.00 बजे, बांदीकुई से 12.00 बजे, जयपुर से 13.20 बजे, किशनगढ़ से 14.40 बजे, अजमेर से 16.00 बजे, ब्यावर से 16.44 बजे, मारवाड़ से 18.20 बजे, रानी से 18.58 बजे, फालना से 19.13 बजे, पिण्डवाड़ा से 19.54 बजे, आबूरोड से 20.50 बजे, पालनपुर से 21.52 बजे, महेसाणा से 22.42 बजे, तीसरे दिन वीरमगाम से 00.07 बजे, सुरेन्द्रनगर से 02.10 बजे तथा वांकानेर से 03.20 बजे छूटकर साबरमती 04.10 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

वेरावल-बनारस-वेरावल कुम्भ मेला


रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु 09591/09592 वेरावल-बनारस-वेरावल कुम्भ मेला विशेष गाड़ी का संचलन 22 फरवरी, 2025 को वेरावल से तथा 24 फरवरी, 2025 को बनारस से 01 फेरे के लिये किया जायेगा।
09521 वेरावल-बनारस कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 22 फरवरी, 2025 को वेरावल से 22.20 बजे प्रस्थान कर राजकोट से 06.05 बजे, वांकानेर से 06.50 बजे, सुरेन्द्रनगर से 08.15 बजे, वीरमगाम से 09.22 बजे, महेसाणा से 11.52 बजे, पालनपुर से 14.40 बजे, आबूरोड से 15.30 बजे, पिण्डवाड़ा से 16.07 बजे, फालना से 16.57 बजे, रानी से 17.12 बजे, मारवाड़ से 18.07 बजे, ब्यावर से 19.40 बजे, अजमेर से 21.10 बजे, किशनगढ़ 21.39 बजे, जयपुर से 23.20 बजे, दूसरे दिन बांदीकुई से 00.55 बजे, भरतपुर से 02.05 बजे, आगरा फोर्ट से 03.55 बजे, टुण्डला से 05.10 बजे, इटावा से 06.17 बजे, गोविन्दपुरी से 08.25 बजे, फतेहपुर से 09.27 बजे, प्रयागराज जं0 से 11.10 बजे तथा ज्ञानपुर रोड से 12.42 बजे छूटकर बनारस 14.45 बजे पहुंचेगी ।
वापसी यात्रा में 09592 बनारस-वेरावल कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 24 फरवरी, 2025 को बनारस से 19.30 बजे प्रस्थान कर ज्ञानपुर रोड से 22.24 बजे, प्रयागराज जं0 से 23.20 बजे, दूसरे दिन फतेहपुर से 00.40 बजे, गोविन्दपुरी से 02.05 बजे, इटावा से 04.30 बजे, टुण्डला से 06.35 बजे, आगरा फोर्ट से 07.25 बजे, भरतपुर से 10.00 बजे, बांदीकुई से 12.00 बजे, जयपुर से 13.20 बजे, किशनगढ़ से 14.40 बजे, अजमेर से 16.00 बजे, ब्यावर से 16.44 बजे, मारवाड़ से 18.20 बजे, रानी से 18.58 बजे, फालना से 19.13 बजे, पिण्डवाड़ा से 19.54 बजे, आबूरोड से 20.50 बजे, पालनपुर से 21.52 बजे, महेसाणा से 22.42 बजे, तीसरे दिन वीरमगाम से 00.07 बजे, सुरेन्द्रनगर से 01.37 बजे, वांकानेर से 02.50 बजे तथा राजकोट से 03.57 बजे छूटकर वेरावल 09.00 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, शयनयान श्रेणी के 06, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर./डी. का 01 तथा जनरेटर सह लगेजयान के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *