बड़ी खबर(रुद्रपुर) विश्व की तीसरे नंबर की पैरा शटलर मनदीप कौर को आज मिला तीलू रौतेली पुरस्कार. दीजिए बधाई।।


Udham Singh Nagar-: बैडमिंटन एकल वर्ग में विश्व की तीसरे नंबर की अंतराष्ट्रीय पैरा शटलर मनदीप कौर को आज एक सूक्ष्म कार्यक्रम में सम्मानित किया गया बाजपुर की होनहार पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनदीप कौर संधू को मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने विकास भवन में तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित किया| गौरतलब है कि बीते 8 अगस्त को उत्तराखंड के 13 जनपदों की 13 महिला वीरांगनाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था जिसमें उधमसिंहनगर की पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनदीप कौर का नाम भी शामिल था लेकिन उस समय पैरा ओलंपिक की तैयारियों को लेकर लखनऊ कैम्प में होने के कारण पुरस्कार समारोह में वे नहीं आ सकी थी।|
अंतराष्ट्रीय पैरा शटलर मनदीप कौर वर्तमान में बैडमिंटन एकल वर्ग में विश्व भर में तीसरे स्थान पर है| बचपन में पोलियो से ग्रस्त होने के कारण मनदीप का दांया पैर कमजोर है| उन्होंने अभी तक अंतराष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा में 36 पदक हासिल किए हैं |
मुख्यविकास अधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत ही गौरव की बात है की पैरा ओलंपिक में भाग लेने वाली और तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित एक खिलाड़ी हमारे जनपद में हैं| हमारे जनपद के दिव्यांग विशेषकर महिला खिलाड़ी इनको अपना आदर्श मानकर इनसे बहुत कुछ सिख सकते है| इन्होंने सबके सामने एक उदाहरण पेश किया है कि अगर दिव्यांग महिला ठान ले तो वह कुछ भी कर सकती है| उन्होंने बताया कि हमारे मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी का हमेशा निर्देश रहा है कि जनपद के उभरते टैलेंट को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराकर उन्हें और निखारने की कोशिश की जाए| इसी के तहत जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित किया है कि इनको हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराएं| आज इनको सम्मानित कर हम अपने आप को गौरान्वित महसूस कर रहे हैं|

तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित और BWF वर्ल्ड रैंकिंग में पहले पायदान पर रह चुकी पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनदीप कौर ने बताया कि 2018 से बैडमिंटन खेल रही है| एशियन गेम्स और विश्व चैंपियन शिप (एसएल3 ग्रुप)में दो-दो कांस्य पदक हासिल कर चुकी मनदीप का कहना है कि अभी पेरिस में हुए पैरा ओलंपिक में मैं क्वार्टर फाइनल में नाइजीरिया से हार गई थी| उन्होंने बताया की सरकार के सहयोग के कारण देश खेल की दिशा में काफी आगे बढ़ रहा है| अभी हाल में पेरिस पैरालंपिक में जाने से पहले हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हमें मोटीवेट किया था ,हमारा हौसला बढ़ाया था उन्होंने कहा था कि प्रतियोगिता के दौरान आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना हार जीत तो हर खिलाड़ी की जिंदगी का एक पार्ट है| मनदीप ने बताया कि पेरिस में पैरा ओलंपिक के दौरान मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री जी की सीधी वार्ता से हम लोगों का मनोबल बढ़ता था आजकल सरकार और अन्य संस्थाएं खेलों को बढ़ चढ़कर प्रोत्साहित कर रही है जो पहले कभी नहीं होता था हमें उम्मीद है कि हमारे जैसे बहुत सारे खिलाड़ी खेलों में आगे बढ़ेंगे और अपने देश का नाम रोशन करेंगे|

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *