Ad

बड़ी खबर(रामनगर) वन्यजीवों की सुरक्षा. भारी बारिश में कर्मचारियों की सुरक्षा भी जरूरी, निदेशक कॉर्बेट।।



भारी वर्षा के बीच कार्बेट रिजर्व प्रशासन हाई अलर्ट

वन कर्मियों की सुरक्षा सर्वोपरि, राशन व दवाइयों की आपूर्ति निरंतर

रामनगर, नैनीताल। उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी वर्षा से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और वन क्षेत्रों में हालात गंभीर बने हुए हैं। इसी के मद्देनज़र कार्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।

निदेशक डॉ. साकेत बडोला की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित बैठक में फील्ड अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण वनमार्ग प्रभावित हुए हैं, लेकिन वन और वन्यजीवों की सुरक्षा के प्रयास निरंतर जारी हैं। संवेदनशील चौकियों में स्टाफ के लिए खाद्य सामग्री और मेडिकल किट उपलब्ध कराई गई हैं।

डॉ. बडोला ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी खतरे वाले भवन या चौकी को तुरंत खाली कराया जाए, स्टाफ को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जाए, और राशन व दवाइयों की आपूर्ति निर्बाध बनी रहे। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से सुरक्षा और आपसी समन्वय बनाए रखने को भी कहा।

साथ ही, उन्होंने कहा कि यदि किसी ग्रामीण क्षेत्र में तत्काल मदद की आवश्यकता हो, तो प्रशासन और पुलिस को बिना देरी सहायता उपलब्ध कराई जाए। सभी रेंज और चौकियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और दैनिक स्थिति की जानकारी निदेशक को भेजी जाएगी।

कार्बेट प्रशासन का कहना है कि इस आपदा की घड़ी में सभी का सुरक्षित रहना प्राथमिकता है और वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा के साथ-साथ फील्ड स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *