बड़ी खबर(यूपी) भाई बहन ने युवती को लगाया ठिकाने,दोनों गिरफ्तार ।।


आजमगढ़ । युवती की हत्या का खुलासा कर पुलिस ने सगे भाई बहन को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 20 मार्च 25 को अवधू यादव पुत्र स्व0 कुतुनू यादव ग्राम मधनापार (रामपुर) थाना बिलरियागंज उपस्थित थाना आकर तहरीर दिये कि हमारी लड़की अनीता यादव उम्र 21 वर्ष दिनांक 18 मार्च को घर से गायब हो गयी थी। जिसके सम्बन्ध में मेरे लड़के राजू यादव ने थाना बिलरियागंज में जाकर प्रार्थना पत्र देकर गुमशुदगी दर्ज करायी थी। उसी दिन गांव के व्यक्ति द्वारा सूचना दी गयी कि आप कि लड़की अनीता यादव की बघैला मधनापार नहर में लाश पड़ी है। इस सूचना पर मैं व मेरा पुत्र राजू यादव पहुंचकर देखे की मेरी लड़की की लाश नहर में पड़ी है। वहॉ पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरी लड़की अनीता यादव को मार कर फेक दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी है। मंगलवार को थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे मय हमराह द्वारा मृतका अनीता यादव के भाई राजू यादव व उसकी बहन संगीता यादव का नाम प्रकाश में आया व अभियोग उपरोक्त में धारा 238 बीएनएस की अपराध का होना पाया गया, धारा 238 बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी। अभियुक्त राजू यादव पुत्र अवधू यादव निवासी रामपुर मधनापार थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 31 वर्ष व अभियुक्ता संगीता यादव पुत्री अवधू यादव उम्र करीब 27 वर्ष को उसके घर ग्राम मधनापार (रामपुर) से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *