हल्द्वानी -: SOG व हल्द्वानी पुलिस की गिरफ्त में आये 02 नशे के सौदागर, भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बरामद।
नशे का जाल फैला रहे दूर नशा तस्करों को हल्द्वानी पुलिस और एसओजी है गिरफ्तार कितने सफलता पाई है राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व SOG प्रभारी संजीत राठौड़ हल्द्वानी के नेतृत्व संयुक्त टीम ने गुरुवार को चैकिंग के दौरान तीनपानी बाईपास पानी की टंकी के पास हल्द्वानी से दो युवकों के कब्जे से क्रमशः 40 इंजेक्शन* RESTIGESIC BUPRENORPHINE HYDROCHLONDE INJECTION, एवम 10 BENORPHINE BUPRENORPHINE इंजेक्शन बरामद कर गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नशा तस्कर की पहचान अब्दुल शमी उम्र- 25 वर्ष पुत्र मौ0 यामीन निवासी लाइन नंबर 08सरताज कबाड़ी के पीछे थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल, तथा
रिजवान खान उर्फ चीपड़ उम्र- 27वर्ष पुत्र अफसर खान निवासी इंद्रानगर थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल के रूप में हुई है पुलिस ने उनके कब्जे से 50 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद किया है हल्द्वानी न्यूज़
(बड़ी खबर)यह है हल्द्वानी के नशीले इंजेक्शनों के तस्कर ।।
