भीमताल में बड़ा हादसा टला, 40 मीटर खाई में गिरी टेंपो ट्रैवलर, सभी 27 यात्री सुरक्षित रेस्क्यू
भीमताल।
भीमताल क्षेत्र के बोहरकून में रविवार सायं एक बड़ा हादसा उस समय हो गया, जब दिल्ली से भीमताल घूमने आ रही एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर करीब 40 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। वाहन में कुल 27 लोग सवार थे, जिनमें 24 बच्चे, 2 वयस्क और 1 चालक शामिल थे।
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक/सीओ भवाली श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के नेतृत्व में स्थानीय थाना पुलिस, एसडीआरएफ और फायर यूनिट की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य चलाया गया।
रेस्क्यू टीमों की तत्परता से ट्रैवलर में सवार सभी 27 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। दुर्घटना में 2 वयस्कों और 16 बच्चों को चोटें आईं, जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी भीमताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 4 बच्चों को एंबुलेंस के माध्यम से सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी रेफर किया गया।
पुलिस प्रशासन द्वारा घटना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखते हुए यातायात सुचारु कराया गया। प्रशासन ने राहत की बात बताते हुए कहा कि समय पर रेस्क्यू ऑपरेशन के चलते बड़ा हादसा टल गया।
बड़ी खबर(भीमताल)खाई में गिरा टेंपो ट्रेवल, 27 यात्रियों का हुआ रेस्क्यू,कई घायल।।


