Ad

बड़ी खबर(बिंदूखत्ता)खेल महोत्सव में सांसद और विधायक ने बांटे पुरस्कार ।।



लालकुआं: सांसद खेल महोत्सव में निखरी खिलाड़ियों की प्रतिभा, सांसद अजय भट्ट ने विजेताओं को किया सम्मानित

लालकुआं। बिंदुखत्ता क्षेत्र स्थित हरीश पवार मेमोरियल स्कूल में आयोजित सांसद खेल महोत्सव 2025 का समापन बुधवार को उत्साह और जोश के साथ हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री तथा क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट रहे। उनके साथ विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट और भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए।

सांसद अजय भट्ट ने इस अवसर पर विद्यालय के लिए 3 लाख रुपये की धनराशि सांसद निधि से देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों की खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है, ताकि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकें। उन्होंने कहा— “खेल न केवल शारीरिक रूप से मजबूत बनाते हैं, बल्कि जीवन में अनुशासन और आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं।”

कार्यक्रम में खो-खो और कबड्डी प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबले आयोजित हुए।

  • खो-खो में भगवती क्लब कोटाबाग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
  • छात्राओं के वर्ग में निमोनिक्स पब्लिक स्कूल लामाचौड़ प्रथम रहा, जबकि हरीश पवार मेमोरियल स्कूल बिंदुखत्ता ने द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए।
  • कबड्डी प्रतियोगिता में छात्रों की श्रेणी में दानु इंटर कॉलेज बिंदुखत्ता और छात्राओं में एसकेएम पब्लिक स्कूल ने पहला स्थान हासिल किया।

इस खेल महोत्सव में जिलेभर से लगभग 240 खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिभाग किया। समारोह के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष नवीन पपोला, संयोजक गोविंद सावंत, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, तारा जोशी, परितोष सरकार, कमल जोशी, राजेंद्र बिष्ट, कमलेश बिष्ट, वीरेंद्र दानु, खिलाड़ी पूरन बोरा, महेश फुलारा सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, कोच, अभिभावक और खेलप्रेमी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad