बिंदुखत्ता में भाजपा नेता दीपेंद्र कोश्यारी का बढ़ता क्रेज, दुग्ध उत्पादक गोष्ठी में उमड़ी भीड़
लालकुआं। आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा बिंदुखत्ता में आयोजित स्वच्छ दूध उत्पादन गोष्ठी में भाजपा नेता दीपेंद्र कोश्यारी का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दुग्ध उत्पादक जुटे और कोश्यारी के प्रेरक एवं भावनात्मक संदेश से उनका उत्साह दोगुना हो गया।
गोष्ठी की अध्यक्षता मुकेश बोरा ने की और उन्होंने दुग्ध उत्पादकों को दाम बढ़ाने व प्रोत्साहन राशि ₹4 से बढ़ाकर ₹6 करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में 90 उत्पादकों को कुल ₹8 लाख की आर्थिक सहायता भी वितरित की गई।
कोश्यारी ने कहा कि दुग्ध उत्पादक केवल दूध नहीं बेचते, बल्कि समाज और बच्चों के स्वास्थ्य का भविष्य गढ़ते हैं। इस मौके पर कई जनप्रतिनिधि, समिति अध्यक्ष और सचिव मौजूद रहे।
