आलम ने प्रेम सिंह बनकर किया युवती का यौन शोषण, शिकायत पर धमकाया—कहा कर दूंगा टुकड़े-टुकड़े
बरेली
इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपना नाम और धर्म छिपाकर युवती को शादी का झांसा दिया और लंबे समय तक उसका यौन शोषण किया। जब हकीकत सामने आई और युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने न केवल शादी से इनकार कर दिया बल्कि शिकायत करने पर टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी।
पीड़िता पीलीभीत जिले की रहने वाली है और बरेली में किराए पर रहकर एक कैफे में काम करती थी। यह कैफे इज्जतनगर एयरफोर्स गेट के पास है, जिसका मालिक हाफिजगंज कस्बे का रहने वाला आलम है। आरोप है कि आलम ने खुद को “प्रेम सिंह” नाम से परिचित कराया और युवती को बिजनेस पार्टनर बनाने का झांसा देकर नजदीकियां बढ़ाईं।
युवती का आरोप है कि आलम ने खुद को अविवाहित बताते हुए शादी का वादा किया और उसके साथ संबंध बनाए। इस दौरान कई बार वह गर्भवती भी हुई, लेकिन आरोपी ने निजी अस्पताल में जबरन गर्भपात कराया। बाद में पीड़िता को पता चला कि आलम न केवल शादीशुदा है बल्कि दो बच्चों का पिता भी है।
शादी की बात उठाने पर आरोपी और उसके परिजनों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। आखिरकार पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
इज्जतनगर पुलिस ने आलम के खिलाफ दुष्कर्म, धोखाधड़ी और धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
