(बड़ी खबर)फिर चली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन इन यात्रियों को होगा फायदा।।


: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 04526/04525 सरहिन्द-सहरसा-अम्बाला कैंट साप्ताहिक अनारक्षित त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन अम्बाला कैंट से 07, 14, 21, 28 अक्टूबर तथा 04, 11 एवं 18 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक सोमवार को तथा सहरसा से 08, 15, 22, 29 अक्टूबर तथा 05, 12 एवं 19 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक मंगलवार को 07 फेरों के लिये निम्नवत् किया जायेगा ।
04525 सरहिन्द-सहरसा साप्ताहिक अनारक्षित त्यौहार विशेष गाड़ी 07, 14, 21, 28 अक्टूबर तथा 04, 11 एवं 18 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक सोमवार को सरहिन्द से 11.25 बजे प्रस्थान कर राजपुरा से 11.46 बजे, अम्बाला कैंट से 12.20 बजे, यमुनानगर जगाधारी से 13.07 बजे, सहारनपुर से 13.40 बजे, मुरादाबाद से 17.30 बजे, बरेली से 20.़12 बजे, सीतापुर से 23.55 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 02.45 बजे, गोरखपुर से 05.35 बजे, सीवान से 07.27 बजे, छपरा से 08.30 बजे, हाजीपुर से 09.45 बजे, मुजफ्फरपुर से 10.40 बजे, समस्तीपुर से 11.45 बजे, बरौनी से 12.55 बजे, बेगूसराय 13.17 बजे, खगड़िया से 14.02 बजे, तथा सिमरी बख्तियारपुर से 15.30 बजे छूटकर सहरसा 17.00 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 04526 सहरसा-अम्बाला कैंट साप्ताहिक अनारक्षित त्यौहार विशेष गाड़ी 08, 15, 22, 29 अक्टूबर तथा 05, 12 एवं 19 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक मंगलवार को सहरसा से 19.15 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियारपुर से 19.35 बजे, खगड़िया से 20.57 बजे, बेगूसराय से 21.27 बजे, बरौनी से 22.00 बजे, समस्तीपुर से 23.20 बजे, दूसरे दिन मुजफ्फरपुर से 00.25 बजे, हाजीपुर से 01.25 बजे, छपरा से 03.10 बजे, सीवान से 03.47 बजे, गोरखपुर से 06.00 बजे, गोण्डा से 08.15 बजे, सीतापुर से 11.00 बजे, बरेली से 15.22 बजे, मुरादाबाद से 17.20 बजे तथा सहारनपुर से 20.40 बजे तथा यमुनानगर जगाधरी से 21.22 बजे छूटकर अम्बाला कैंट 22.20 बजे पहुॅचेगी।
इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 18 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *