पंतनगर के विद्यार्थियों का रूस में शैक्षणिक दौरा
पंतनगर,-: गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय के विद्यार्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल हाल ही में रूस के सेंट पीटर्सबर्ग यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी साइंस के शैक्षणिक दौरे पर है।
इस यात्रा का उद्देश्य छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्नत पशु चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान पद्धतियों और आधुनिक पशु स्वास्थ्य सेवाओं से परिचित कराना था। विद्यार्थियों ने वहां के शिक्षकों व शोधार्थियों से विचार-विमर्श किया तथा अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं, अनुसंधान केन्द्रों और क्लीनिकल सुविधाओं का अवलोकन किया।
कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने इसे विश्वविद्यालय की अंतरराष्ट्रीय सहयोग रणनीति का अहम कदम बताते हुए कहा कि ऐसे दौरों से छात्रों का दृष्टिकोण व्यापक होता है और वैश्विक स्तर की तकनीकों का अनुभव मिलता है। सेंट पीटर्सबर्ग विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने भी इस सहयोग का स्वागत किया और भविष्य में गहरे अकादमिक व शोध संबंधों की आशा व्यक्त की।
इस शैक्षणिक यात्रा से छात्रों में उत्साह और प्रेरणा का संचार हुआ है तथा इसे विश्वविद्यालय की ग्लोबल कनेक्ट पहल की एक उल्लेखनीय उपलब्धि माना जा रहा है।
